Aaj Samaj (आज समाज),Unnat Bharat Abhiyan,पानीपत : इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉ धर्म पाल ने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, करनाल द्वारा गांव बलड़ी के सरकारी हाई स्कुल में उन्नत भारत अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एसएमसी रिसोर्स पर्सन डिंपल द्वारा की गयी। इसके बाद डॉ. धर्मपाल ने गांव से आये हुए लोगों, स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया की उन्नत भारत अभियान शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित एक अभियान है जसिके तहत उच्च शिक्षण संस्थानों को उनके आस पास के गांवों को गोद लेकर इन गांवों में विकास कार्य योजना बनाकर विकास करवाना है इग्नू ने करनाल के पाँच गांव बलड़ी, झंझाडी, कुटेल, सालवन और स्टौंडी शामिल है।
उन्होंने उपस्थित लोगों को इग्नू द्वारा दी जा रही उच्च शिक्षा के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा आप इग्नू के माध्यम से विभिन्न तरह के पाठ्यक्रम करके आत्मनिर्भर बन सकते है। डॉ अमित कुमार जैन ने स्वस्थ्य सम्बंधित जानकारी देते हुए बताया कि आप को अपने आस पास का माहौल साफ़ और स्वच्छ रखने की जरूरत है, ताकि आप रोगों से बच सके और अपने परिवार को रोगों से बचा सकें। डॉ ज़ेबा ने महिला सशक्तिकरण को लेकर महिलाओं को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि सभी महिलाएं अपनी शिक्षा, स्वस्थ्य और अपने अधिकारों के प्रति भी जागरूक रहे यह कार्यक्रम उन्नत भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए एक सफल पहल के रूप में आयोजित किया गया। इस अवसर पर डिम्पल, शीला, दलजीत, संजू, राकेश कुमार, पूर्व सरपंच गुरदयाल और हरि राम उपस्थित रहे।