Shri Shyam Handicapped Gaushala : पूर्व मंत्री ने अपने बेटे गौतम शर्मा के जन्म दिवस पर विकलांग गोशाला में की एंबुलेंस भेंट

0
235
पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा अपने बेटे गौतम शर्मा के जन्म दिवस पर श्याम विकलांग गौशाला में एंबुलेंस भेंट करते हुए
पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा अपने बेटे गौतम शर्मा के जन्म दिवस पर श्याम विकलांग गौशाला में एंबुलेंस भेंट करते हुए
  • शास्त्रों के अनुसार गौ सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है, सच्चे मन से की गई गौ सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती: प्रो. रामबिलास शर्मा
  • अगर विश्व में शांति और समृद्धि कायम करनी है तो गौ सेवा अवश्य करें: गौतम शर्मा

Aaj Samaj (आज समाज), Shri Shyam Handicapped Gaushala,नीरज कौशिक, नारनौल:  हमारे शास्त्रों के अनुसार गौ सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है, सच्चे मन से की गई गौ सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती। उक्त बातें हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा ने बुधवार को अपने पुत्र गौतम शर्मा के जन्म दिवस पर श्री श्याम विकलांग गोशाला सतनाली में एंबुलेंस गाड़ी भेंट करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। श्री शर्मा ने कहा कि ऋषि मुनियों के देश भारत में गौ माता को सबसे सर्वश्रेष्ठ माना गया है। जिस घर में गौ माता होती है उस घर मे अमन-चैन व सुख-शांति के साथ वहां साक्षात रूप में देवता निवास करते हैं। गौ माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है।

श्री शर्मा ने महेंद्रगढ़ की 11 गोशालाओं में ग्यारह-ग्यारह हजार रुपए भी अपने निजी कोष से अनुदान देते हुए लोगों से आह्वान किया कि वे भी अपने किसी निजी उत्सव जन्मदिन, शादी या अन्य कार्यक्रम के अवसर पर गोशालाओं में अपने सामर्थ अनुसार दान करें। इस मौके पर युवा भाजपा नेता गौतम शर्मा ने कहा कि अगर विश्व में समृद्धि और शांति की स्थापना करनी है तो लोगों को गौ सेवा अवश्य करनी चाहिए। युवाओं को गौ सेवा करने की एक मुहिम बना लेना चाहिए ताकि उनका जीवन सार्थक हो सके। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे संकल्प ले कि घर में एक गाय रखेंगे तथा उसकी सेवा करेंगे।

गौतम शर्मा ने कहा कि वह नियमित अपने दिनचर्या में से समय निकालकर गौ सेवा जरूर करते हैं। उन्हें गौ सेवा करने का अवसर अपने माता-पिता के संस्कारों से मिला। उनके पिता राजनीति मे कितने भी बड़े मुकाम पर रहे हो लेकिन गायों के लिए प्रातःकाल मे जरूर समय निकालकर सेवा करते रहे हैं वे भी उन्ही का अनुसरण कर रहे हैं। गौतम शर्मा ने अपना जन्मदिन गोशालाओं में गायों को गुड खिला कर व युवाओं के साथ मनाया। इस मौके पर भारी संख्या में युवाओं ने गौतम शर्मा से मिलकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। गौत्तम शर्मा का भाजपा कार्यकर्ताओ ने महेंद्रगढ़ आवास पर भी केक कटवाकर उनका जन्मदिन मनाया।

इस मौके पर हजारों युवाओं ने उनके जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर डॉ. भूषण, सुधीर दीवान, नरेश चेयरमैन, शिव शंकर सीबी, पवन धरसुवाला, नरेंद्र शेखावत, तनुज कुमार, रतनलाल मिश्रा, बिंटू गुर्जर, नवीन शेखावत, मनोज शेखावत, नरेंद्र जांगड़ा, प्रमोद अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, हितेश मित्तल, रणबीर सरपंच सोहढ़ी, मास्टर राम सिंह जड़वा, कैप्टन बलबीर सिंह जड़वा, अशोक शेखावत सतनाली, मोनु श्यामपुर, प्रवीण सतनाली, मेजर मुरारी लाल पथरवा, डॉ विनोद श्योरान, बीडीपीओ अनिल कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता एवं युवा साथी मौजूद रहे।