सीएम सैनी के बयान पर रणदीप सुरजेवाला का पलटवार
कहा-सैनी बौद्धिक दिवालियापन का शिकार होकर कर रहे गाली गलौज
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: गत दिवस हरियाणा डे के उपलक्ष्य में गोहाना में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नायब सैनी द्वारा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पर की गई टिप्पणी पर सियासत गरमा गई है। सीएम सैनी ने गोहाना में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरजेवाला को डूम की संज्ञा दी थी। जिस पर पलटवार करते हुए राज्यसभा सांसद ने सीएम सैनी को एक एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री करार दिया। सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री सैनी बौद्धिक दिवालियापन का शिकार होकर गाली गलौज कर रहे है। उन्होंने कहा कि सीएम ने मुझे डूम कह कर दलित समाज का अपमान किया है। सीएम के पास कोई पॉवर नहीं है। सब कुछ दिल्ली में बैठे आकाओं द्वारा तय किया जाता है। हरियाणा में केवल डमी सीएम है। सीएम अपनी मर्जी से अपना पीए तक नहीं लगा सकते।
हरियाणा की सरकार दिल्ली से चल रही है। सब वहीं से पास होकर आता है। उसके बाद यहां सीएम बयानबाजी करते है। सुरजेवाला ने कहा कि मैंने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री सैनी से सीधा सवाल पूछा था कि किसान, मंडी मजदूर, राइस मिल मालिक की दुर्गति क्यों हो रही है? NHM को लेकर लिया गया फैसला अगले दिन ही वापस ले लिया गया। वह मुझे डूम कहें या किसी और दलित समाज के नाम से पुकारें लेकिन मैं मेहनतकश समाज से अपना नाम जुड़ने पर फक्र महसूस करता हूं। आपकी गालियां मुझे किसान, मजदूर, आढ़ती, गरीब की आवाज उठाने और सरकार को आइना दिखाने को प्रेरित करती रहेंगी।
यह कहा था सीएम सैनी ने
गौरतलब है कि गत दिवस गोहाना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस का कमाल देखिए, इसके मुखिया ने कह दिया था कि 2 लाख नौकरी देंगे। इनके उम्मीदवार कह रहे थे कि मेरे हिस्से में इतनी नौकरियां आएंगी। इनके नेता जयराम रमेश तो नौकरियों का रिजल्ट रुकवाने इलेक्शन कमीशन ही पहुंच गए। सैनी यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि रणदीप सुरजेवाला साहब। कोई छींक भी मारेगा तो वह चंडीगढ़ पहुंच जाएंगे। उसके पास कोई काम नहीं है। सीएम ने सुरजेवाला को डूम की संज्ञा दी थी।
यह भी पढ़ें : LAC News :भारत-चीन के बीच लगातार पिघल रही रिश्तों को लेकर जमीं बर्फ, दिवाली पर बंटी मिटाइयां, डेमचोक में गश्त शुरू