अमरूत प्रोजेक्ट के सीवरेज व स्टोरम वाटर के कार्यों का किया निरीक्षण:निगमायुक्त अभिषेक मीणा

0
203
Amrut project
Amrut project
  • निगमायुक्त अभिषेक मीणा ने अमरूत प्रोजेक्ट के सीवरेज व स्टोरम वाटर के कार्यों का किया निरीक्षण जून में मुकम्मल करने के एजेंसी को दिए निर्देश
    प्रवीण वालिया, करनाल 4 मार्च :
    नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने शुक्रवार सांय अमरूत के तहत करवाए जा रहे सीवरेज व स्टोरम वाटर के कार्यों का निरीक्षण किया। स्टोरम वाटर के रेन वाटर हार्वेस्टर व इंटरमिडिएट पम्पिंग स्टेशन जैसे कार्यों को कर रही एसआईपीएल एजेंसी के प्रतिनिधि को सीधे-सीधे कहा कि वे इसे जून में मुकम्मल करें।

इसी प्रकार उन्होंने कम्बोपुरा में निर्माणाधीन 8 एमएलडी एसटीपी का निरीक्षण किया और इसके एसबीआर टैंक, स्लज थिकनर, क्लोरीनेशन टैंक, प्राईमरी ट्रीटमेंट यूनिट, मेन पम्पिंग स्टेशन तथा प्रशासकीय बिल्डिंग जैसे कार्यों को मुकम्मल करने के निर्देश देते कहा कि वे इसे मार्च तक पूरा करके उसका ट्रायल रन शुरू करें।

प्रोजेक्ट पर अनुमानित 25 करोड़ 62 लाख की राशि खर्च

प्रोजेक्ट में यह करवाए जा रहे कार्य- निरीक्षण ने निगमायुक्त ने जानकारी दी कि अमरूत प्रोजेक्ट में कम्बोपुरा गांव में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, गांव दहा में इंटरमिडिएट पम्पिंग स्टेशन (आईपीएस) के अतिरिक्त कम्बोपुरा, अशोक विहार, दहा व मदनपुर सहित 4 गांव में सीवर लाईन डाले जाने के कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन एसटीपी व आईपीएस का सिविल वर्क पूरा हो चुका है, जबकि मेन पम्पिंग स्टेशन का कार्य प्रगति पर है। बता दें कि उपरोक्त 4 गांवो में 21 किलोमीटर सीवर लाईन डाली जानी है, जिसमें से करीब 18 किलोमीटर डाली जा चुकी है। निगमायुक्त ने बताया कि अमरूत स्कीम के तहत करवाए जा रहे इस प्रोजेक्ट पर अनुमानित 25 करोड़ 62 लाख रूपये की राशि खर्च की जाएगी तथा इसे एसआईपीएल व आरकेसी के संयुक्त उद्यम की मार्फत करवाया जा रहा है।

सीवर नेटवर्क से गंदे पानी की निकासी

निगमायुक्त ने एजेंसी प्रतिनिधि के हवाले से बताया कि उपरोक्त सभी कार्य जल्दी ही मुकम्मल कर लिए जाएंगे, जिससे इन गांवो में सीवर नेटवर्क होने से गंदे पानी की पर्याप्त निकासी हो सकेगी। उन्होंने बताया कि इन कार्यों से इस क्षेत्र की साफ-सफाई में इजाफा होगा और यहां के बाशिंदो को इन सुविधाओं का अच्छा-खासा लाभ मिलेगा।

करीब 70 प्रतिशत सिविल वर्क पूरा हो चुका है

इसके पश्चात निगमायुक्त ने डब्ल्यूजेसी के साथ-साथ एक स्टोरम वाटर ड्रेन का भी निरीक्षण किया। इसमें कुछ पेड़ो के लिए करीब 1700 मीटर लाईन पैंडिंग बताई। उन्होंने इसका भी समाधान निकालकर इसे मुकम्मल करने के निर्देश दिए। उन्होंने हकीकत नगर स्थित आईपीएस के सिविल वर्क की कम्पलीशन के साथ-साथ मशीनरी का इंतजाम करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने दहा स्थित आईपीएस का निरीक्षण किया। इसका करीब 70 प्रतिशत सिविल वर्क पूरा हो चुका है, मशीनरी भी आ गई है। उन्होंने एजेंसी को लेबर की संख्या बढ़ाकर इसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

आईपीएस मीरा घाटी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निगम इंजीनियरों से कहा कि वे सभी प्रोजेक्ट्स की रेगूलर साईट विजिट करते रहें। जैसे-जैसे काम पूरा हो, उसकी कमीशनिंग और टैस्टिंग साथ-साथ करवाएं, ताकि किसी प्रकार का फॉल्ट मिलने पर उसे तुरंत दुरूस्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि वे अगले एक पखवाड़े के बाद सभी साईट्स का दोबारा निरीक्षण करेंगे, जिसमें किए गए कार्यों की प्रगति दिखाई देनी चाहिए। सभी प्रोजेक्ट्स आगामी अक्तूबर-नवंबर तक कम्पीट करने को कहा।

निरीक्षण में उनके साथ एसई श्याम सिंह, सहायक अभियंता सुनील भल्ला तथा जेई प्रदीप कुमार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :देश का भविष्य राहुल गांधी के हाथों में सुरक्षित : सुरेश गुप्ता

यह भी पढ़ें : सरदार तरलोचन सिंह की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया अनोखे ढंग से प्रदर्शन

यह भी पढ़ें :डीसी ने किया फसल गिरदावरी का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook