Punjab Crime News : अमृतसर मंदिर में हमले का आरोपी एनकाउंटर में ढेर

0
101
Punjab Crime News : अमृतसर मंदिर में हमले का आरोपी एनकाउंटर में ढेर
Punjab Crime News : अमृतसर मंदिर में हमले का आरोपी एनकाउंटर में ढेर

एक भागने में रहा सफल, फायरिंग के दौरान पुलिस कर्मी भी घायल

Punjab Crime News (आज समाज), अमृतसर : शुक्रवार देर रात अमृतसर के एक मंदिर में ग्रेनेड से हमला करने का आरोपी सोमवार सुबह पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। इस मुठभेड़ में पुलिस कर्मियों के भी घायल होने की सूचना है।

ज्ञात रहे कि शुक्रवार देर रात हुए मंदिर में ग्रेनेड हमले के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी और बब्बर खालसा इंटरनेशनल गिरोह का हाथ होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए इस हमले में शामिल तीन आतंकियों को बिहार से उस समय गिरफ्तार कर लिया था जब वे नेपाल भागने की फिराक में थे। इसके बाद पुलिस इस केस में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।

पुलिस को मिली थी आरोपियों संबंधी सूचना

अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमले के आरोपी गुरसिदक और विशाल की राजासांसी इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में आरोपी गुरसिदक को गोली लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, यहां उसकी मौत हो गई। जबकि उसका साथी विशाल भागने में सफल रहा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों के राजासांसी इलाके में घूमने के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिली थी।

पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो शुरू कर दी फायरिंग

जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी की। इसी दौरान टीम को एक बाइक पर दो लोग आते दिखाई दिए। इस पर पुलिस ने बाइक को रोकने की कोशिश की, बाइक सवार आरोपियों ने बाइक छोड़कर पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस के अनुसार, एक गोली कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह के सिर पर लगी, एक गोली इंस्पेक्टर अमोलक सिंह की पगड़ी पर लगी और एक गोली पुलिस वाहन पर लगी।

ये भी पढ़ें : PM Modi News : पाकिस्तान ने हमेशा हमें धोखा दिया : नरेंद्र मोदी

ये भी पढ़ें : Pakistan Breaking News : पाकिस्तानी सेना पर बलूच लड़ाकों का हमला