Amritsar News : अमृतसर पुलिस ने 9.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की

0
92
अमृतसर पुलिस ने 9.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की
अमृतसर पुलिस ने 9.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की

Amritsar News (आज समाज), अमृतसर : नशे के खिलाफ जारी जंग के बीच पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान स्थित तस्करों द्वारा चलाए जा रहे दो अलग-अलग सीमा पार नशा तस्करी गिरोहों का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9.2 किलोग्राम हेरोइन (8.2 किलोग्राम+1 किलोग्राम) बरामद की है।

पहले आॅपरेशन का ब्यौरा देते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने बताया कि विश्वसनीय इनपुट के आधार पर एडीसीपी सिटी-2 अभिमन्यु राणा की निगरानी में पुलिस स्टेशन छेहरटा की पुलिस टीमों ने राजासांसी क्षेत्र के शिवा एन्क्लेव से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।

गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान अमृतसर के गांव जठौल निवासी बचितर सिंह और छेहरटा के गुरु की वडाली निवासी सनी के रूप में हुई है। आरोपी बचितर सिंह 2021 से थाना घरिंडा में हत्या के एक मामले में घोषित अपराधी था।

8.2 किलो हेरोइन बरामद करने के अलावा पुलिस टीमों ने 95000 रुपये ड्रग मनी और एक इलेक्ट्रॉनिक वजन मापने वाली मशीन भी बरामद की है, साथ ही उनकी स्विफ्ट कार भी जब्त की है। अमृतसर के थाना छेहरटा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-सी और 23/29 के तहत एफआईआर नंबर 100 दिनांक 27/06/2024 दर्ज किया गया है।

दूसरे मामले में डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना रंजीत एवेन्यू की पुलिस टीमों ने रंजीत एवेन्यू बाईपास पर नाकाबंदी की और अमृतसर के लोपोके के गांव रानियां निवासी अमनदीप सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो हेरोइन बरामद की। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने उसकी कार भी जब्त कर ली है, जिसमें वह यात्रा कर रहा था।