Amritsar Crime News : पाकिस्तान से आई हथियारों की खेप अमृतसर पुलिस ने पकड़ी

0
134
Amritsar Crime News : पाकिस्तान से आई हथियारों की खेप अमृतसर पुलिस ने पकड़ी
Amritsar Crime News : पाकिस्तान से आई हथियारों की खेप अमृतसर पुलिस ने पकड़ी

अत्याधुनिक हथियारों और जाली करेंसी के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे प्रदेश व्यापी अभियान के तहत पुलिस को काफी ज्यादा सफलता मिल रही है। प्रदेश पुलिस हर रोज अपराधियों व नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेज रही है। इसी कड़ी में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अत्याधुनिक हथियारों और जाली करेंसी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भेजे थे हथियार

अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सीमा पार से हथियार तस्करी और आतंकवाद फैलाने की साजिश को नाकाम किया है। पुलिस ने एक हथियार तस्कर को ग्लॉक 9 एमएम पिस्टल, .30 कैलिबर पिस्टल, तीन मैगजीन और नकली करंसी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जर्मन सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से भारी मात्रा में 2 लाख 15 हजार रुपये की नकली भारतीय करंसी बरामद की है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह खेप पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की तरफ से भेजी गई थी, जिसका मकसद पंजाब में अशांति फैलाना और आतंकी नेटवर्क को सक्रिय करना था।

आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस

इस मामले में अमृतसर के घरिंडा थाना में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब आगे की कड़ियों को जोड़ने के लिए आरोपी जर्मन सिंह के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की जांच कर रही है, ताकि इस नेटवर्क में शामिल अन्य आरोपियों और सहयोगियों तक पहुंचा जा सके। अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई पंजाब में शांति बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम है और राज्य की सुरक्षा एजेंसियां इस तरह की राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सीमा पार से हथियार और ड्रग्स की खेप पहुंचाई जा रही है। हालांकि पुलिस तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ एक्शन ले रही है।

71 नशा तस्कर काबू, नशीले पदार्थ भी जब्त

पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के 36वें दिन, पंजाब पुलिस ने 71 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कबजे से 1.5 किलो हेरोइन, 500 ग्राम अफीम और 6020 रुपए की ड्रग मनी बरामद की। इससे, महज 36 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 4990 हो गई है। यह आपरेशन डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया।

ये भी पढ़ें : Punjab News : ऊंचा उठ रहा सरकारी स्कूलों का स्तर : बैंस