अमृतसर एनकाऊंटर में नया मोड़: शार्प शूटर्स करना चाहते थे सरेंडर, अचानक बदला इरादा और ढेर

0
384
New Disclosure about the Encounter of Gangsters
New Disclosure about the Encounter of Gangsters

आज समाज डिजिटल, Amritsar News:
20 जुलाई को पंजाब में हुए गैंगस्टरों के बड़े एनकाउंटर को लेकर एक नया खुलासा सामने आया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मूसेवाला के कातिल जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू सरेंडर करना चाहते थे। इस बारे में उनकी पुलिस से बात भी हुई थी। शूटर्स ने मीडिया को बुलाने के लिए कहा था।

अचानक बदला इरादा और हो गए ढेर

एंकाउंटर में शामिल मानसा के क्राइम इन्वेस्टिगेशन इंचार्ज प्रिथीपाल सिंह ने इस बात की पुष्टि की है। गैंगस्टर चाहते थे कि ये सरेंडर मीडिया के सामने ही हो। इतना ही नहीं इस दौरान 5 मिनट के लिए उन्होंने फायरिंग भी रोक दी थी, लेकिन अचानक इरादा बदल दिया और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि पुलिस उनसे बार-बार सरेंडर करने को कह रही थी, लेकिन उन्होंने एक न मानी।

मीडिया को बुलाने पर जोर दे रहे थे गैंगस्टर

पुलिस का कहना है कि एनकाउंटर वाले दिन इन दोनों शूटर्स के साथ पुलिस की बातचीत हुई थी और ये दोनों शूटर्स सरेंडर करना चाहते थे इसके लिए उन्होंने मीडिया को बुलाने के लिए भी कहा था, लेकिन अचानक ही उन्होंने अपना मन बदल लिया और फिर से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में इन दोनों को ढेर कर दिया गया।