आज समाज डिजिटल, Amritsar News:
20 जुलाई को पंजाब में हुए गैंगस्टरों के बड़े एनकाउंटर को लेकर एक नया खुलासा सामने आया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मूसेवाला के कातिल जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू सरेंडर करना चाहते थे। इस बारे में उनकी पुलिस से बात भी हुई थी। शूटर्स ने मीडिया को बुलाने के लिए कहा था।
अचानक बदला इरादा और हो गए ढेर
एंकाउंटर में शामिल मानसा के क्राइम इन्वेस्टिगेशन इंचार्ज प्रिथीपाल सिंह ने इस बात की पुष्टि की है। गैंगस्टर चाहते थे कि ये सरेंडर मीडिया के सामने ही हो। इतना ही नहीं इस दौरान 5 मिनट के लिए उन्होंने फायरिंग भी रोक दी थी, लेकिन अचानक इरादा बदल दिया और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि पुलिस उनसे बार-बार सरेंडर करने को कह रही थी, लेकिन उन्होंने एक न मानी।
मीडिया को बुलाने पर जोर दे रहे थे गैंगस्टर
पुलिस का कहना है कि एनकाउंटर वाले दिन इन दोनों शूटर्स के साथ पुलिस की बातचीत हुई थी और ये दोनों शूटर्स सरेंडर करना चाहते थे इसके लिए उन्होंने मीडिया को बुलाने के लिए भी कहा था, लेकिन अचानक ही उन्होंने अपना मन बदल लिया और फिर से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में इन दोनों को ढेर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत