आज समाज डिजिटल, Amritsar News:
पंजाब सरकार भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई करती नजर आ रही है। आज की बड़ी खबर यह है कि भ्रष्टाचार के मामले में ड्रग इंस्पेक्टर बबलीन कौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इसकी गिरफ्तारी गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर से की गई। बबलीन कौर पर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस जारी करने के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप हैं। उसकी तलाश में पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही थी, पर रेड के दौरान वह अपने घर पर नहीं मिली थी। इसके बाद उसे गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से गिरफ्तार कर लिया।
आपको दें कि गुरदासपुर के एक केमिस्ट ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से जारी भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर पर इस संबंधी शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें शिकायतकर्ता ने कहा था कि ड्रग्स विभाग के 4 कर्मचारी लाइसेंस जारी करने के लिए पैसे मांग रहे हैं। जब इन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया तो ड्रग इंस्पेक्टर बबलीन कौर का नाम सामने आया। पुलिस को भ्रष्टाचार से संबंधित मामले में अहम दस्तावेज भी हासिल हुए हैं। इनकी गहराई से जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत