Amritsar Breaking News : अमृतसर को कल मिल सकता है मेयर

0
155
Amritsar Breaking News : अमृतसर को कल मिल सकता है मेयर
Amritsar Breaking News : अमृतसर को कल मिल सकता है मेयर

मेयर के चुनाव के लिए आप और कांग्रेस दोनों ने ही अपनी दावेदारी ठोकी

Amritsar Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब में अमृतसर नगर निगम चुनाव संपन्न हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। लेकिन अ•ाी तक शहर को मेयर नहीं मिला है। हालांकि अब उम्मीद जताई जा रही है कि 27 जनवरी यानी सोमवार को अमृतसर को नया मेयर मिल जाएगा। दरअसल सोमवार को नगर निगम सदन की बैठक बुलाई गई है, जिसमें नवनिर्वाचित पार्षदों को बुलाया गया है। उम्मीद है कि इस बैठक में हाथ उठाकर या बैलेट पेपर से मेयर का चुनाव किया जाएगा। दरअसल पंजाब में मेयर के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ने ही अपनी दावेदारी ठोकी है। दरअसल इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने 40 सीटें जीती थीं। पूरे महीने में कांग्रेस ने 1 पार्षद जोड़कर 41 का आंकड़ा छू लिया।

24 पार्षदों के बावजूद आप की दावेदारी

आम आदमी पार्टी 24 पार्षदों की जीत के बाद भी 40 के आंकड़े पर पहुंच गई है। अधिसूचना के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह 27 जनवरी को शाम 4 बजे सरकारी मेडिकल कालेज के आडिटोरियम में होगा। इस दौरान मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हाथ उठाकर किया जाएगा। इसके लिए जीएमसी प्रिंसिपल डा. राजीव देवगन, निगम के अतिरिक्त कमिश्नर सुरिंदर सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर जय इंदर सिंह, सहायक कमिश्नर विशाल वधावन आदि की ड्यूटी भी लगाई गई है।

कांग्रेस आलाकमान लगा चुका है पूरा जोर

40 पार्षदों के बाद भी कांग्रेस मेयर पद से दूर नजर आ रही है। हाल ही में हाईकमान के आदेश पर पर्यवेक्षक हरीश चौधरी, पंजाब प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा अमृतसर पहुंचे। उन्होंने गुटबाजी से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए वोटिंग करवाई। जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी के गुट को 29 वोट, सांसद गुरजीत औजला के गुट को 11 वोट और एक वोट दमनदीप सिंह के पक्ष में पड़ा, जो अभी पार्षद भी नहीं हैं।

जिसके बाद प्रदेश कमेटी ने ढाई-ढाई साल के लिए मेयर बनाने की बात कहकर गुटबाजी खत्म कर दी है। इस बीच आम आदमी पार्टी के मंत्री केवल धालीवाल और पार्षदों ने ऐलान कर दिया है कि मेयर उनका ही होगा। कल भी आम आदमी पार्टी ने भाजपा के वार्ड 35 से एक और पार्षद अमरजीत कौर को पार्टी में शामिल करवाया था। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा और अकाली दल भी आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करने जा रहे हैं, ताकि कांग्रेस अपना मेयर न बना सके। ऐसे में आम आदमी पार्टी का मेयर सीट पर दावा मजबूत होता दिख रहा है।

ये भी पढ़ें : Punjab News Today : खेलों में पंजाब की पुरानी शान बहाल करने को प्रयासरत : चीमा

ये भी पढ़ें : Punjab Farmer Protest : किसान नेता डल्लेवाल का आमरण अनशन 62वें दिन में प्रवेश