Punjab Breaking News : अमृतसर घटना ने सरकार की चिंता बढ़ाई : चीमा

0
211
Punjab Breaking News : अमृतसर घटना ने सरकार की चिंता बढ़ाई : चीमा
Punjab Breaking News : अमृतसर घटना ने सरकार की चिंता बढ़ाई : चीमा

अमृतसर पुलिस ने हरियाणा से संबंधित इंफोर्समेंट एजेंसी के अधिकारी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर 4 किलो हेरोइन बरामद की

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब सरकार के नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत जहां नशा तस्करों की सप्लाई चेन पूरी तरह से ध्वस्त कर दी गई है वहीं इस अभियान के तहत हर रोज नए-नए खुलासे भी सामने आ रहे हैं। यह कहना है युद्ध नशों विरुद्ध अभियान के कैबिनेट सब-कमेटी के चेयरमैन एवं वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा का जो अमृतसर पुलिस द्वारा गुरुवार को की गई कार्रवाई के बारे में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे।

इस दौरान चीमा ने बताया कि अमृतसर पुलिस द्वारा हरियाणा के रोहतक से संबंधित एक इंफोर्समेंट एजेंसी के अधिकारी समेत आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 किलो हेरोइन बरामद करने के मामले के चलते राज्य में नशे के कारोबार में अन्य राज्यों के इंफोर्समेंट अधिकारियों की संलिप्तता को लेकर चिंता बढ़ गई है।

गिरोह के सरगना बारे जानकारी जुटा रही पुलिस

पंजाब भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इस गिरोह के सरगना की पहचान के लिए गहराई से जांच की जाएगी और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह कोई भी हो। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार सीमावर्ती इलाकों में नशे की तस्करी को रोकने के लिए पूरी जिÞम्मेदारी निभा रही है, जबकि केंद्र सरकार अपने कर्तव्यों में विफल होती दिख रही है।

41 दिन में 5537 नशा तस्कर पकड़े, 212 किलो हेरोइन जब्त

41 दिनों में एनडीपीएस एक्ट के तहत 3,279 केस दर्ज किए गए हैं और 5,537 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत की गई महत्वपूर्ण बरामदगियों में 212 किलो हेरोइन, 6,945 किलो भुक्की, 105 किलो अफीम, 50 किलो गांजा, 6 किलो चरस और करीब 9 लाख प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, करीब 6 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है तथा 57 नशा तस्करों की गैरकानूनी संपत्तियों को ढहाया गया है, ताकि उन्हें कड़ा संदेश दिया जा सके।

ये भी पढ़ें : Punjab News : भलाई योजनाओं में नीतिगत सुधार की जरूरत : डॉ. बलजीत कौर