अमृतसर: फूड सप्लाई इंस्पेक्टर करोड़ों रुपए का गोलमाल कर हुआ गायब

0
428
fraud
fraud

जांच के दौरान गोदाम से गायब मिमी गेहूं की दो लाख बोरियां अपने साथ रिकॉर्ड भी ले गया आरोपी इंस्पेक्टर

आज समाज डिजिटल
अमृतसर। जिले में सरकारी गेहूं का करोड़ो रुपए का घोटाला सामने आया है। जिसके बाद जांच टीम ने फूड स्पलाई विभाग के इस्पेक्टर के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी की धरपकड़ की कोशिश शुरू कर दी है। पुलिस व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से जंडियाला गुरु के फूड सप्लाई विभाग के सरकारी गोदामों की चेकिंग चल रही थी। बताया जा रहा है कि चेकिंग इसी शिकायत पर शुरू हुई थी कि गोदामों से कोरोड़ों रुपए के गेहूं को गायब किया गया है। जिसपर विभाग ने जब जांच की तो घोटाला सामने आ गया। इसके बाद फूड सप्लाई विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने इंस्पेक्टर जगजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी तक गिरफ्त से बाहर है। सूत्रों का कहना है कि इंस्पेक्टर विदेश भाग चुका है। ज्ञात हो कि दो दिन से जंडियाला गुरु के सरकारी गोदामों जांच चल रही थी। इस इसमें पीएम जन कल्याण योजना के तहत दी जाने वाली गेहूं की लाखों बोरियां गायब पाई गई हैं। इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। अमृतसर के जंडियाला गुरु स्थित पनग्रेन के गोदामों में विजिलेंस की टीम जांच कर रही है। टीम ने चार गोदामों की जांच शुक्रवार को की थी, जबकि चार की जांच शनिवार को की गई। जांच में सरकारी गेहूं की दो लाख से ज्यादा बोरियां गायब पाई गई हैं। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का इंस्पेक्टर रिकार्ड के साथ गायब है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसे पकड़ने के लिए भी टीम छापे मार रही हैं।