अमृतसर के खालड़ा सेक्टर में ड्रोन से पहुंचाए गए थे नशीले पदार्थ 

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के माध्यम में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ व हथियार भेजने का सिलसिला जारी है। गत दिवस जहां अजनाला में बीएसएफ व पंजाब पुलिस ने मिलकर अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में पाकिस्तान से भेजे गए हथियार व गोला बारूद बरामद किया था वहीं अब बीएसएफ ने खालड़ा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के माध्यम से भेजी गई दो किलो हेरोइन व विदेशी पिस्तौल बरामद की है। इस संबंध में खालड़ा थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।

किसान ने दी बीएसएफ को नशे संबंधी सूचना

बीएसएफ के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर दलीप स्वैन ने बताया कि बीओपी पीर बाबा के पास गांव कलसियां के किसान देव शाह की जमीन, जो बलविंदर सिंह ने ठेके पर ली थी उस जमीन से यह बरामदगी की गई है। बलविंदर सिंह सुबह 10 बजे खेत में काम करने पहुंचे तो उन्हें आम के पेड़ के पास चार संदिग्ध पैकेट और एक हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक नंबर ढइ 46 ख 2565 मिली। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बीएसएफ को दी। मौके पर पहुंची बीएसएफ की टीम ने जांच के दौरान डेढ़ किलो हेरोइन और एक विदेशी पिस्तौल बरामद की।

इसी तरह, खालड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ने गांव डल में नंबरदार सरदूल सिंह के खेत से आधा किलो हेरोइन बरामद की। यह पैकेट पीले रंग के टेप में लिपटा था और इसमें तांबे के तार की कुंडी लगी थी, जो ड्रोन से खेप भेजे जाने का संकेत देता है। बरामद हेरोइन और पिस्तौल को बीएसएफ ने खालड़ा थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।

अजनाला के गांव चक्क बाला दरिया में हथियार बरामद

जानकारी के अनुसार भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक स्थित गांव चक्क बाला दरिया में एक किसान के खेत से पंजाब पुलिस और बीएसएफ की 117 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में यह बरामदगी हुई है। गेहूं के खेत से दो बड़े पैकेटों में से 5 हैंड ग्रेनेड, 3 पिस्तौल, 8 मैगजीन, 220 जिंदा कारतूस, 4.5 किलो विस्फोटक (आरडीएक्स), 2 बैटरी चार्जर और 2 रिमोट बरामद हुए हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। पंजाब पुलिस और सेना की कई टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और जांच जारी है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : सिंधु जल समझौता निरस्त होने से पंजाब को मिलेगा फायदा

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : किसानों को 24 घंटे बिजली देने के लिए हम तैयार : ईटीओ