Amritsar Crime News : नशा तस्कर की निशानदेही पर 2 किलो हेरोइन बरामद

0
108
Amritsar Crime News : नशा तस्कर की निशानदेही पर 2 किलो हेरोइन बरामद
Amritsar Crime News : नशा तस्कर की निशानदेही पर 2 किलो हेरोइन बरामद

सीआई अमृतसर ने पाई सफलता, मामले में कुल 15 किलो हेरोइन बरामद

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : पंजाब पुलिस के नशा व नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में प्रदेश पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। डीजीपी गौरव यादव की निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में अमृतसर पुलिस ने विशेष तौर पर सख्ती करते हुए सीमा पार से चलाए नशा तस्करी रैकेट का भंडाफोड किया जा रहा है।

पिछले दिनों जिला पुलिस द्वारा 10 किलोग्राम हेरोइन की रिकवरी के मामले में चल रही जांच के दौरान एक और महत्वपूर्ण सफलता में, काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने दोषी हरमनदीप सिंह के बयान के आधार पर गांव बोपाराए बाज सिंह में नहर के पास छिपाई गई 2 किलोग्राम और हेरोइन बरामद की, जिससे कुल जब्त की गई हेरोइन 15 किलोग्राम हो गई है। यह जानकारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।

दो दिन पहले भी तीन किलो हेरोइन बरामद की थी

यह कार्रवाई पंजाब पुलिस द्वारा अमृतसर के गांव घुम्मणपुरा के नशा तस्कर हरमनदीप सिंह को गिरफ्तार करके सीमा पार से नशा तस्करी करने वाले रैकेट का पदार्फाश करने और उसके कब्जे से 10 किलो हेरोइन बरामद करने के कुछ दिनों बाद की गई। आरोपी हरमनदीप के खुलासे पर यह दूसरी बड़ी बरामदगी है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले पुलिस टीमों ने हरमनदीप के साथी लवप्रीत सिंह के कब्जे से 3 किलो हेरोइन बरामद करके उसे भी गिरफ्तार किया था।

इस जगह छुपा रखी थी हेरोइन

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पिछले संबंधों की जांच के दौरान, आरोपी हरमनदीप ने एक और खुलासा किया कि उसने खुरमणीयां से राम तीर्थ लिंक रोड पर गांव बोपाराए बाज सिंह के पास नहर के किनारे रखी एक ईंट के नीचे 2 किलोग्राम और हेरोइन छिपाई थी। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीआई अमृतसर की टीमों ने आरोपी द्वारा बताई गई जगह से 2 किलोग्राम हेरोइन की खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

डीजीपी ने कहा कि बरामद की गई हेरोइन पाकिस्तान से तस्कर की गई बड़ी खेप का हिस्सा है जिसे पाक-आधारित तस्कर चाचा बावा की मदद से तस्कर किया गया था। उल्लेखनीय है कि चाचा बावा सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए ड्रोन का उपयोग करता था। उन्होंने आगे कहा कि नेटवर्क में शामिल अन्य साथियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए अगली जांच जारी है।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : किसानों ने फिर मांगी एमएसपी पर कानूनी गारंटी

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : राज्य के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध पंजाब सरकार : सीएम