सीमा पार से चल रहे नशा तस्करी गिरोह का एक सदस्य भी गिरफ्तार, पाकिस्तानी नशा तस्करों के सीधे संपर्क में था आरोपी
Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : प्रदेश को नशा व अपराध मुक्त बनाने की मुहिम के तहत पंजाब पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसमें प्रदेश पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है। ताजा मामले में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने सीमा पार से चलाए जा रहे नशा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक नशा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उससे 10 किलो हेरोइन बरामद की है।
पुख्ता सूचना के आधार पर की कार्रवाई
इस संबंधी जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान हरमनदीप सिंह के रूप में हुई है, जो अमृतसर के गांव घुम्मनपुरा का निवासी है। आरोपी से हेरोइन बरामद करने के अलावा, पुलिस टीमों ने उसकी काले रंग की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (पीबी 02 ईडब्ल्यू 5675), जिस पर वह सवार था, को भी जब्त कर लिया है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सीआई अमृतसर की टीम को विश्वसनीय सूत्रों से पुख्ता सूचना मिली थी कि आरोपी हरमनदीप के पाकिस्तान स्थित नशा तस्करों से संबंध हैं और हाल ही में उसे पाकिस्तान से हेरोइन की एक बड़ी खेप मिली है, जिसे वह राम तीर्थ रोड, मोड़ गांव काले के पास डेरा राधा स्वामी, अमृतसर में किसी व्यक्ति तक पहुंचाने जा रहा है।
ड्रोन के माध्यम से की जा रही थी तस्करी
इस सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए, सीआई अमृतसर ने खुफिया जानकारी के आधार पर आॅपरेशन शुरू किया और अमृतसर के राम तीर्थ रोड पर एक विशेष पुलिस नाके पर आरोपी हरमनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी से 10 किलो हेरोइन बरामद की गई है। डीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी लगातार पाकिस्तान स्थित तस्कर चाचा बावा, जिसने राज्य में अन्य जगहों पर आपूर्ति करने के लिए अटारी क्षेत्र में ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप भेजी थी, के सीधे संपर्क में था।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली पुलिस ने कुछ मार्ग बंद किए, जाने क्या है आज का ट्रैफिक प्लान
ये भी पढ़ें : Delhi CM Oath Cermony Live : आज शपथ लेगी दिल्ली की भाजपा सरकार