Amritsar Crime News : अमृतसर सीआई ने पांच पिस्तौल सहित तस्कर किया काबू

0
84
Amritsar Crime News : अमृतसर सीआई ने पांच पिस्तौल सहित तस्कर किया काबू
Amritsar Crime News : अमृतसर सीआई ने पांच पिस्तौल सहित तस्कर किया काबू

अमृतसर सीआई टीम ने लुधियाना से गिरफ्तार किया आरोपी

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) टीम ने अमृतसर ने अमेरिका आधारित गैर-कानूनी हथियार तस्करी मॉड्यूल के एक संचालक को लुधियाना से गिरफ्तार किया है। यह जानकारी आज यहां डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरविंदर सिंह उर्फ गुरी के रूप में हुई है, जो कि पखोवाल, लुधियाना का रहने वाला है और वर्तमान समय में शहीद भगत सिंह नगर, लुधियाना में रह रहा है। पुलिस टीमों ने उसके कब्जे से पांच पिस्तौल – जिनमें दो .45 बोर, दो .30 बोर और एक .32 बोर पिस्तौल शामिल है, बरामद करने के अलावा एक सफेद रंग की हुंडई वरना कार जिसमें मुलजिम जा रहा था, भी जब्त की है।

अमेरिका से संचालित हो रहा था गिरोह

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किया गया मुलजिम गुरविंदर गुरी अपने अमेरिका आधारित हैंडलर गुरलाल सिंह और हरदीप सिंह, जिन्होंने विदेशों में एक गठजोड़ बनाया हुआ है और पंजाब में अपने स्थानीय साथियों के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह चला रहे हैं, के इशारों पर काम कर रहा था।

पुलिस ने सूचना के आधार पर की कार्रवाई

इस आॅपरेशन के विवरण साझा करते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सीआई अमृतसर को एक सूचना मिली थी कि आरोपी गुरविंदर सिंह को उसके हैंडलरों ने लुधियाना में एक खेप पहुंचाने का काम सौंपा है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सीआई अमृतसर की पुलिस टीम ने मुलजिम गुरविंदर सिंह को शाम नगर फाटक लुधियाना के पास तब रोक कर गिरफ्तार कर लिया, जब वह अपनी वरना कार में खेप पहुंचाने जा रहा था।

डीजीपी ने कहा कि बरामद किए गए हथियारों का इस्तेमाल पंजाब भर में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जाना था। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगले-पिछले संबंध स्थापित करने के लिए आगे की जांच जारी है ताकि इसके पूरे नेटवर्क का पदार्फाश किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस मामले में और गिरफ्तारियां और बरामदगियां होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : अमृतपाल को कानून के खिलाफ जेल में रखा : तरसेम सिंह

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पुलिस की छापेमारी, 11.5 लाख नशीली गोलियां बरामद