Amritpal will not be able to come home nor his local area during parole:पैरोल के दौरान घर नहीं आ सकेगा अमृतपाल ना ही अपने लोेकस•ाा क्षेत्र

0
80
पैरोल के दौरान घर नहीं आ सकेगा अमृतपाल ना ही अपने लोेकस•ाा क्षेत्र
पैरोल के दौरान घर नहीं आ सकेगा अमृतपाल ना ही अपने लोेकस•ाा क्षेत्र

चंडीगढ़ (आज समाज )। पंजाब के खडूर साहिब से लोकस•ाा चुनाव जीतने वाला खालिस्तान समर्थक एवं सांसद अमृतपाल सिंह जल्द ही सांसद पद की शपथ लेगा। इसके लिए अमृतपाल को शुक्रवार 5 जुलाई से 4 दिन या उससे कम की पैरोल मिली है। हालांकि इन 4 दिनों में वह न तो अपने घर आ सकेगा, न ही अपने लोकस•ाा क्षेत्र में और न ही पंजाब में। उसे यह पैरोल कुछ शर्तों पर दी गई है। शुक्रवार से शुरू हो रही अमृतपाल सिंह की जमानत कुछ शर्तों के आधार पर है।

इन शर्तों के मुताबिक वह सिर्फ दिल्ली में ही रहेगा।  अमृतपाल डिब्रूगढ़ जेल से ही सीधे संसद में जाएगा और वहीं लोकस•ाा स्पीकर ओम बिरला के कमरे में ही उनके समक्ष शपथ लेगा। पैरोल के दौरान अमृतपाल अपने घर नहीं जा सकेगा। उसका परिवार दिल्ली जाकर ही उससे मिलेगा। नजरबंदी अधिनियम की धारा 2 (सी) के अनुसार परिवार के सदस्य उससे मिल सकेंगे।

अमृतपाल सिंह के चाचा सुखचैन ने कहा कि हम प्रशासन से बात करेंगे कि जब वह संसद में शपथ लें तो परिवार मौजूद रहे। उन्हें रिहा किया जाना चाहिए। लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली सरकार को जनादेश का सम्मान करना चाहिए। एनएसए को हटाया जाना चाहिए और उन्हें लोगों की सेवा करने का मौका दिया जाना चाहिए। अमृतपाल की माता बलविंदर कौर ने कहा कि हमें खुशी है कि सरकार ने अमृतपाल को शपथ लेने के लिए पैरोल दी है। हम चाहते है कि सरकार को लोगों की आवाज को सुनते हुए अमृतपाल को जेल से रिहा करना चाहिए।

  • TAGS
  • No tags found for this post.