कहा, सांसद को कुछ हुआ तो पंजाब सरकार होगी जिम्मेदार

Punjab Breaking News (आज समाज), अमृतसर : पिछले दो साल से असम की डिब्रगढ़ जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक और खडूर साहिब से लोकसभा सांसद अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने प्रेस वार्ता करके पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। तरसेम सिंह ने कहा कि उनके बेटे को पंजाब सरकार के इशारे पर कानून और संविधान की उल्लंघना करते हुए जबरदस्ती जेल में कैद करके रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अमृतपाल की जान को जेल में लगातार खतरा बना हुआ है और यदि उनके बेटे के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए जेल प्रशासन व पंजाब सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार होगी।

एनएसए के तहत जेल में बंद है अमृतपाल

दरअसल खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पर लगा नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) एक वर्ष के लिए और बढ़ाने के फैसले पर उसके पिता का गुस्सा फूट पड़ा है। अमृतपाल के पिता व अकाली दल वारिस पंजाब दे के नेता तरसेम सिंह ने कहा कि यदि अमृतपाल को किसी प्रकार का नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदार राज्य सरकार होगी।

तरसेम सिंह अमृतसर में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। तरसेम सिंह ने कहा कि अमृतपाल पर एनएसए बढ़ाने का फैसला लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने जैसा है। सांसद बनकर अमृतपाल लोगों की आवाज उठाना चाहता है, लेकिन उस पर एनएसए लगाकर उसे रोका जा रहा है। यह सब कुछ केंद्र व पंजाब सरकार मिलकर कर रही हैं।

अमृतपाल के राजनीति में आने से सरकार डरी

तरसेम सिंह ने कहा कि अमृतपाल के राजनीति में आने से सरकारें डरी हुई हैं। सरकारें लोगों को मजबूर कर रही हैं कि वे गलत रास्ता अपनाएं। पंजाब में पिछले दो वर्षों में अपराध बढ़ा है। ऐसा कोई दिन नहीं गया जब हत्या या अपराध न हुआ हो। तरसेम सिंह ने कहा कि आने वाले समय में अमृतपाल मुख्यमंत्री के दावेदार होंगे। यही कारण है कि इन्हें जेल से बाहर नहीं आने दिया जा रहा। अकाल तख्त साहिब व एसजीपीसी को चाहिए कि वह भी अमृतपाल के मुद्दे पर एक मंच पर आएं।

ये भी पढ़ें : US-China Tariff Conflict : व्यापार के लिए बीच का रास्ता निकाले अमेरिका : चीन