आज समाज डिजिटल, Amritpal Video Update: खालिस्तानी प्रचारक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के भगोड़ा घोषित होने के बाद बुधवार शाम को जो वीडियो सामने आया जानकारी के अनुसार वह नेपाल से सटे उत्तर प्रदेश के इलाके में शूट किया। इसी के साथ दुबई, कनाडा व यूके से इस वीडियो को ब्रॉडकास्ट किया गया। पुलिस ने इस संबंध में तीन आईपी एड्रेस आइडेंटिफाई किए हैं जो दुबई, यूके व कनाडा के हैं। इन्हीं देशों से अमृतपाल के वीडियो को इंटरनेट पर डाला गया था।
- सर्च आपरेशन का का आज 13वां दिन, तलाश जारी
- वीडियो के बाद वारिस पंजाब दे प्रमुख फिर लापता
- मेरा कोई बाल भी बांका न कर सकता : अमृतपाल
फिर होशियारपुर में छिपे होने की सूचना, सर्च आपरेशन जारी
गुरुवार को अमृतपाल की तलाश का 13वां दिन था, लेकिन वह लगातार पुलिस व अन्य एजेंसियों को चुकमा देने में कामयाब हो रहा है। अमृतपाल के होशियारपुर के एक इलाके में छिपे होने की सूचना के बाद मंगलवार देर रात से बुधवार देर शाम तक सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। गुरुवार को भी अमृतपाल के होशियारपुर में होने की सूचना के बाद वहां सर्च आपरेशन चलाया गया। यहां उसे ढंूढने के लिए ड्रोन की भी मदद ली गई। पता चला था कि अमृतपाल उत्तराखंड से आने के बाद जालंधर में कपूरथला बॉर्डर के समीप डेरे में छिपा था।
सरेंडर के लिए अमृतपाल ने रखी हैं शर्तें
वीडियो में अमृतपाल ने कहा, मेरा कोई बाल भी बांका न कर सकता। उसने कहा, मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता। 18 मार्च को वाहेगुरु की कृपा से बच निकला। उसने अकाल तख्त के जत्थेदार से बैसाखी पर बठिंडा के तलवंडी साबो स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब में सरबत खालसा बुलाने की अपील की है। इसी के साथ पंजाब सरकार पर राज्य के युवाओं के खिलाफ अत्याचार करने का आरोप लगाया है। इसी तरह के मुद्दों पर चर्चा के लिए अमृतपाल ने सरबत खालसा बुलाने की मांग की। वीडियो में सरेंडर के लिए अमृतपाल ने शर्तें भी रखी थी। उसने कहा कि उसके साथ मारपीट न की जाए। इसके अलावा पंजाब की जेल में ही रखा जाए और उसके आत्मसमर्पण को गिरफ्तारी न दिखाई जाए।
कानून-व्यवस्था पर हम पंजाब के साथ : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि कानून-व्यवस्था के मामले में केंद्र पंजाब के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। उन्होंने कहा, मैं हर तीन महीने में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को मिलता हूं। गृह मंत्री ने कहा, किसी भी राज्य में लॉ एंड आॅर्डर होता है तो पाटीबार्जी से ऊपर उठकर केंद्र सरकार उनके साथ खड़ी रहती है। अमृतपाल मामले में भी पंजाब सरकार जो भी कदम उठा रही है, केंद्र उनके साथ है। सारी तैयारियों के बावजूद अमृतपाल के बचकर निकलने पर अमित शाह ने कहा कि ऐसी बातें सार्वजनिक तौर पर नहीं कही जा सकती।