आज समाज डिजिटल (Amritpal Today Update Report): खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह को लेकर जल्द बड़ा अपडेट हो सकता है। ताजा जानकारी के अनुसार वह पंजाब में ही छिपा है और होशियारपुर में उसके छिपे होने की आशंका के बाद शहर व आसपास रातभर से सर्च आपरेशन जारी है। सूत्रों के अनुसार पैरा मिलिट्री को भी बुला लिया गया है और पुलिस व पैरा मिलिट्री के जवान संयुक्त तलाशी अभियान चला रहे हैं।
- इनोवा कार में दिखने की सूचना के बाद किया पीछा
- गुरुद्वारा श्री भाई चंचल सिंह के पास गाड़ी छोड़ भागे
इनोवा में दिखने के बाद देर रात से चल रहा सर्च
होशियारपुर में अमृतपाल के इनोवा कार में दिखने की सूचना मिलने के बाद काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने उसका पीछा किया। इस दौरान कार में सवार चार युवक मरनिया कलां में गुरुद्वारा श्री भाई चंचल सिंह के पास गाड़ी को छोड़कर भाग निकले। मौके से बरामद इनोवा कार (पीबी10सीके0527) से कुछ कपड़े मिले हैं। यह गाड़ी फगवाड़ा से होशियापुर की ओर आ रही थी। कल देर रात होशियारपुर-फगवाड़ा रोड को घेरकर तलाशी अभियान चलाया।
एडीजीपी गुरिंदर सिंह ढिल्लों कर रहे अभियान की अगुवाई
एडीजीपी गुरिंदर सिंह ढिल्लों की अगुवाई में साथ लगते मरनिया कलां गांव को भी सीलकर खेतों और घर-घर में तलाशी ली जा रही है। आसपास के थानों के लगभग 500 से ज्यादा जवान सर्च आपरेशन में जुटे हैं। कई अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल आपरेशन जारी है और अभी वारिस पंजाब दे प्रमुख का पता नहीं चला है।
11 दिन से पुलिस को चकमा दे रहा अमृतपाल
गौरतलब है कि अमृतपाल पिछले 11 दिन से पुलिस को चकमा दे रहा है। वह 18 मार्च से फरार है। इससे पहले उसके पंजाब से भागकर उत्तराखंड और विदेश भागने की भी खबरें सामने आ चुकी हैं। भारत सरकार के अनुरोध पर नेपाल में अलर्ट जारी है।
पंजाब सरकार ने कल हाईकोर्ट में किया है जल्द गिरफ्तारी का दावा
गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने पिछले कल ही हाईकोर्ट में प्रदेश पुलिस के अमृतपाल की गिरफ्तारी के करीब होने का दावा किया था। पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई ने कोर्ट में कहा था कि पुलिस अमृतपाल के करीब पहुंच चुकी है और उसे जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इससे पहले पंजाब की खुफिया एजेंसियों को अमृतपाल की आखिरी लोकेशन नेपाल में मिली। फिर पंजाब पुलिस की कुछ टीमें नेपाल पहुंच चुकी हैं।
मामले में आज फिर होगी सुनवाई
अमृतपाल के वकील इमान सिंह खारा ने कल हाईकोर्ट में दावा किया कि अमृतपाल पुलिस की अवैध हिरासत में है। वहीं, सुनवाई के दौरान पंजाब के महाधिवक्ता विनोद घई ने कोर्ट को बताया कि अमृतपाल को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। अदालत के बाहर याचिकाकर्ता ने पत्रकारों से कहा कि महाधिवक्ता ने अदालत को सूचित किया कि वे अमृतपाल को पकड़ने के करीब हैं। उन्होंने बताया कि महाधिवक्ता को अदालत ने हलफनामा दायर करने को कहा है। इसके अलावा अदालत ने याचिकाकर्ता से भी हलफनामा दायर करने का आदेश देते हुआ कहा कि वह कथित हिरासत के सबूत पेश करें। मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी।
यह भी पढ़ें : Punjab Govt On Amritpal: पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में कहा, अमृतपाल की गिरफ्तारी के करीब पुलिस