साथी की रिहाई के लिए पुलिस से भिड़े अमृतपाल के समर्थक, सरक्षा घेरा तोड़कर थाने में घुसे

0
412
Amritpal Supporters Clash

आज समाज डिजिटल, अजनाला (Amritpal Supporters Clash) : पंजाब के अजनाला में अपने साथी की रिहाई को लेकर आज अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के समर्थन काफी बवाल काटा। इस दौरान अमृतपाल समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई और स्थिति काफी तनावपूर्ण बन गई। (Punjab News)

उन्होंने पुलिस पर हमला बोलते हुए बैरिकेड्स तोड़ दिए और पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए थाने में घुस गए। इस दौरान उन्होंने थाने में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की। अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने पुलिस कर्मियों पर तलवार व अन्य तेजधार हथियारों से हमला किया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। 

पुलिस थाने के आसपास के 500 मीटर क्षेत्र को पुलिस ने घेरा

जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह के साथी को रिहा करवाने की मांग को लेकर अमृतपाल के समर्थक अजनाला में सुबह एकत्रित होना शुरू हुए। जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने बस स्टैंड से थाना अजनाला की तरफ जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी। लेकिन अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ते  हुए थाने में घुस गए। जिसके बाद पुलिस और उनमें झड़प हुई। यहां पर स्थिति बेकाबू हो गई और कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। 

स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई  है। दूसरी तरफ पुलिस ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए थाना अजनाला से करीब 500 मीटर एरिया को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इस एरिया में दुकानों को भी बंद करवा दिया गया है। थाने की तरफ जाने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया गया है और लोगों को आने-जाने की इजाजत भी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें – डोडा पोस्त की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें –रामनगर करनाल में मेडिकल की दुकान पर ड्रग कंट्रोल ऑफिसर ने की रेड

यह भी पढ़ें – डॉक्टर एम.के.के.आर्य मॉडल स्कूल में ‘स्वच्छता स्वास्थ्य की कुंजी’ विषय पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम

Connect With Us: Twitter Facebook