Punjab News Today : आखिर बच गई अमृतपाल सिंह की संसद सदस्यता

0
105
Punjab News Today : आखिर बच गई अमृतपाल सिंह की संसद सदस्यता
Punjab News Today : आखिर बच गई अमृतपाल सिंह की संसद सदस्यता

केंद्र सरकार ने सांसद की लीव रिकेमेंड की

Punjab News Today (आज समाज), चंडीगढ़। खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह की लीव लोकसभा ने रिकमेंड कर ली है। केंद्र सरकार ने आज हाइकोर्ट को इसकी जानकारी दी। केंद्र सरकार ने सुनवाई के दौरान बताया कि अमृतपाल सिंह की लीव रिकमेंड कर ली गई, लिहाजा अब उनकी लोक सभा सदस्यता नहीं जाएगी। इस जानकारी के बाद हाईकोर्ट ने अमृतपाल सिंह की याचिका का निपटारा कर दिया है। अमृतपाल सिंह के वकील ने कहा कि उन्हें लोकसभा सेशन में शामिल होने की भी इजाजत दी जाए।

इस पर पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के दो आदेशों का हवाला देते हुए बताया कि इन दोनों आदेशों में सुप्रीम कोर्ट ने यह साफ कर दिया था कि कोई भी आरोपी जो कस्टडी में या डिटेंशन में हो, उसे सेशन में शामिल होने की इजाजत नहीं है। इस लिहाज से यह साफ है कि अमृतपाल सिंह सेशन में शामिल होने का अधिकारी नहीं है। इसके बाद अमृतपाल सिंह के वकील ने कहा कि सांसद को अपने क्षेत्र के विकास के एमपी लैड फंड नहीं मिल रहा, जिस पर हाईकोर्ट ने अमृतपाल सिंह के वकील को कहा कि वे इसके लिए लोक सगाा स्पीकर को रिप्रजेंटेशन दे सकते हैं।

याचिका में ये दलील दी गई

लोकसभा सचिवालय से प्राप्त सूचना के अनुसार वे 12 दिसंबर 2024 तक 46 दिनों के लिए अनुपस्थित रहे । उन्होंने 21 फरवरी को अदालत को बताया था कि अब केवल छह दिन बचे हैं। उनकी याचिका में कहा गया है कि यह अधिकारियों की दुर्भावनापूर्ण मंशा है ताकि याचिकाकर्ता के संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व न हो । याचिकाकर्ता को जबरन हिरासत में लिया गया है और उन्हें संसद की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है, और ऐसी परिस्थितियों में, इसे अनुपस्थिति नहीं कहा जा सकता है, बल्कि अधिकारियों द्वारा याचिकाकर्ता को संसद से दूर रखने के लिए मजबूर किया गया है, जो सख्त शब्दों में संसद की अवमानना है।

याचिका में इस सांसद का दिया गया हवाला

उन्होंने बारामुल्ला के सांसद इंजीनियर राशिद का भी हवाला दिया था, जो गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत आतंकवाद-वित्तपोषण मामले में तिहाड़ जेल में हैं। राशिद को पिछले महीने दो दिनों के लिए लोकसभा में उपस्थित होने के लिए पैरोल मिली थी। बता दें कि कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल ने खडूर साहिब सीट पर निर्दलीय के रूप में 1.9 लाख वोटों से जीत हासिल की और पिछले साल 5 जुलाई को उन्हें पद की शपथ दिलाई गई । तब से, उन्होंने संसद में भाग नहीं लिया है।

ये भी पढ़ें : Gold-Silver Price : चांदी एक लाख रुपए प्रति किलो के पार

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : जीवन के लिए घातक है पंजाब के 12 जिलों का पानी