Punjab Breaking News : अमृतपाल सिंह लेगा शपथ, एनआईए ने दी मंजूरी

0
98
अमृतपाल सिंह लेगा शपथ, एनआईए ने दी मंजूरी
अमृतपाल सिंह लेगा शपथ, एनआईए ने दी मंजूरी

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के खडूर साहिब लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव जीतकर संसद पहुंचे अमृतपाल को एनआईए ने शपथ लेने की इजाजत दे दी है। ज्ञात रहे कि अमृतपाल सिंह अभी असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है और इसी के चलते वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाया था। अमृतपाल सिंह ने एक जून को हुए लोकसभा चुनाव में जेल में बंद होने के बावजूद खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की थी।

अमृतपाल की गिरफ्तारी के विरोध में काफी से समय से उसके परिजन प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार से उसे रिहा करने की मांग कर रहे हैं। अब नेशनल इन्वेस्टिगेश एजेंसी (एनआईए) ने अमृतपाल सिंह को सांसद की शपथ लेने की इजाजत दे दी है। खालिस्तान समर्थक एवं वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह को छोड़कर पंजाब के बाकि सभी 12 सांसदों ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ले ली थी।