Amritpal Singh Update News: अमृतपाल के खिलाफ लुकआउट नोटिस, 154 लोग गिरफ्तार

0
301
Amritpal Singh Update News

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़, (Amritpal Singh Update News): ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है और उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) और गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी कर दिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मुख्यालय सुखचैन गिल ने बताया कि भगोड़े अमृतपाल की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में खालिस्तान समर्थक और अमृतपाल के समर्थकों को पुलिस हिरासत में ले रही है। राज्य में ‘शांति और सद्भाव’ को भंग करने के आरोप में अब तक 154 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

  • हिमाचल प्रदेश में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई
  • गुरुद्वारा साहिब में बदले कपड़े, फरार हुआ

दूसरे राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों का मिल रहा सहयोग

आईजीपी सुखचैन गिल ने बताया अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई में पंजाब पुलिस को दूसरे राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसी के साथ अलग-अलग लुक वाले अमृतपाल की तस्वीरें साझा करते हुए लोगों से उसके ठिकाने का खुलासा करने की अपील की गई है।

आपरेशन अमृतपाल का आज पांचवां दिन

बता दें कि अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस ने गत सप्ताह शनिवार को आपरेशन अमृतपाल शुरू किया था और आज तलाश का पांचवां दिन है। सुखचैन गिल ने बताया कि पंजाब में स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए पुलिस काम कर रही है। राज्य में स्थिति पूरी तरह से स्थिर और नियंत्रण में है। कई जगह पर दबिश देकर भी अमृतपाल की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

अमृतपाल ने बदला हुलिया, भागने में इस्तेमाल ब्रेजा कार बरामद

आईजीपी सुखचैन गिल ने यह भी बताया कि जालंधर ग्रामीण पुलिस ने एक ब्रेजा कार (पीबी02-ईई-3343) बरामद की है, जिसका इस्तेमाल अमृतपाल ने 18 मार्च को तब किया जब पुलिस की टीमें उसके काफिले का पीछा कर रही थीं। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में भी ये कार दिख रही है। आईजीपी ने कहा कि यह बात भी सामने आई है कि अमृतपाल ने साथियों के साथ जाकर अमृतपाल ने गांव नंगल अंबिया के एक गुरुद्वारा साहिब में कपड़े बदले और दो मोटरसाइकिलों पर वह वहां से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें : High Court On Amritpal: पंजाब व देश के लिए खतरा तो अमृतपाल को अब तक क्यों नहीं पकड़ा : हाईकोर्ट