Amritpal Singh Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : खडूर साहिब से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने व रिकॉर्ड वोट से जीतने वाले अमृतपाल सिंह को दोबारा जेल भेज दिया गया है। उन्हें फिर से असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया है। ज्ञात रहे कि अमृतपाल सिंह राष्टÑीय सुरक्षा एक् ट के तहत पिछले कई माह से डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। जेल में रहते हुए ही उन्होंने खडूर साहिब से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ा और जीता। इसके बाद पिछले दिनों उन्हें कुछ शर्ताें के आधार पर जमानत मिली। इसके बाद शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ने अमृतपाल को सांसद पद की शपथ दिलाई।
पंजाबी में शपथ ग्रहण की
जेल से बाहर आने के बाद शुक्रवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की मौजूदगी में उनके चैंबर में अमृतपाल ने पंजाबी में शपथ ली। ज्ञात रहे कि खडूर साहिब से सांसद बने अमृतपाल को शपथ दिलाने के लिए उन्हें असम की डिब्रूगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा में दिल्ली पहुंचाया गया था। सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में दिल्ली में उनके ठहरने का इंतजाम था। दोपहर करीब 12.30 बजे दिल्ली और पंजाब पुलिस के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी सुरक्षा के बीच अमृतपाल को संसद भवन लाया गया। जहां अमृतपाल ने स्पीकर ओम बिरला के चैंबर में शपथ ली।
शपथ के बाद पिता, चाचा और भाई से अमृतपाल की मुलाकात कराई गई। परिवार की ओर से 8 लोगों से मुलाकात करने का पत्र दिया था, लेकिन सुरक्षा टीमों ने केवल तीन लोगों को ही मिलने की अनुमति दी। यह मुलाकात करीब 50 मिनट की रही। इसके बाद दोपहर दो बजे के करीब सुरक्षा टीमें अमृतपाल को दोबारा डिब्रूगढ़ जेल के लिए लेकर रवाना हो गईं।
चार दिन की पैरोल मिली थी
शपथ ग्रहण करने के लिए कुछ शर्तों के आधार पर अमृतपाल को चार दिन की पैरोल मिली थी। शुक्रवार को शपथ ग्रहण करने के बाद जब अमृतपाल के परिजन उसे मिले तो वे भावुक नजर आए। परिजनों का कहना था कि अमृतपाल को खडूर साहिब की जनता ने अपना प्रतिनिधि चुना है। इसके चलते अमृतपाल को जल्द से जल्द जेल से रिहा किया जाना चाहिए ताकि वे संसद में अपने लोकसभा क्षेत्र और प्रदेश के हितों की पैरवी कर सके।