Amritpal News Today Update: अमृतपाल के उत्तराखंड में छिपे होने का शक, हरियाणा के शाहाबाद में रुका था!

0
173
Amritpal News Today Update
अमृतपाल के उत्तराखंड में छिपे होने का शक, हरियाणा के शाहाबाद में रुका था!

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़,(Amritpal News Today Update): ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह अब भी पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। गुरुवार को उसके खिलाफ तलाशी अभियान का छठा दिन था और अब तक वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। उसके साथियों की लगातार गिरफ्तारी हो रही है। गुरुवार को उसके गनर को गिरफ्तार किया गया। इस बीच पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमृतपाल पंजाब से भाग गया है और उसके उत्तराखंड में होने की आशंका है।

  • शाहाबाद में किसी महिला के घर रुकने की सूचना, पूछताछ
  • गनर तजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा लुधियाना से गिरफ्तार

सूत्रों का कहना है कि वह हरियाणा के रास्ते भागा है और 19 और 20 मार्च को उसके कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद में एक महिला के घर रुकने की रिपोर्टें हैं। उस महिला से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि क्या महिला को अमृतपाल जानता था या वह उसके घर जबरदस्ती घुसा था। वारिस पंजाब दे प्रमुख के उत्तराखंड भागने की सूचना के बाद इस राज्य में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। अमृतपाल के गनर तजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को लुधियाना में गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी हरसिमरत सिंह ने यह जानकारी दी है।

गांव मांगेवाल का रहने वाला है गनर तजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा

उन्होंने बताया कि हमेशा अमृतपाल के साथ रहने वाले इस शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वह गांव मांगेवाल का रहने वाला है और अजनाला कांड में भी शामिल था। गोरखा बाबा हर वक्त हथियारों से लैस रहता था। वह इंटरनेट मीडिया पर भी सक्रिय था और उसकी हथियारों के साथ कई तस्वीरें वायरल होने के बाद उस पर पुलिस की नजर पड़ी और मलौद पुलिस ने उसे काबू कर लिया। डीएसपी ने बताया कि तजिंदर के साथ रहने वाले कुछ और लोग भी हिरासत में लिए गए थे। तजिंदर पर पहले भी शराब तस्करी व मारपीट के केस दर्ज हैं। एक केस में वह सजा भी काट चुका है।

ये भी पढ़ें : Amritpal Singh Update News: अमृतपाल के खिलाफ लुकआउट नोटिस, 154 लोग गिरफ्तार

158 विदेशी खातों से फंडिंग

पुलिस और खुफिया एजेंसियों को जांच के दौरान पता चला है कि अमृतपाल को 158 विदेशी खातों से फंडिंग की जा रही थी। इनमें से 28 खातों से 5 करोड़ से ज्यादा की रकम भेजी गई थी। इन खातों का संबंध पंजाब के माझा और मालवा से है। अमृतसर, तरनतारन, बटाला, गुरदासपुर, जालंधर, नवांशहर, कपूरथला और फगवाड़ा के खातों का संबंध अमृतपाल से मिला है।

ये भी पढ़ें : व्हॉट्सएप चैट-वॉइस नोट ने खोले राज, अमृतपाल महिलाओं के साथ रखता था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स