आज समाज डिजिटल (Amritpal Last Location): खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमतृपाल सिंह की आखिरी लोकेशन उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में मिली है और इसको लेकर वहां नेपाल सीमा पर अमृतपाल के वांटेड के पोस्टर लगा दिए गए हैं। पुलिस सूत्रों से उसकी आखिरी लोकेशन की सूचना मिली है। बता दें कि अमृतपाल की तलाश का रविवार को 9वां दिन था और अब तक वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पंजाब के अलावा पांच राज्यों में उसकी तलाश की जा रही है।

  • पाकिस्तान से 6 एके-47 और 2 एके-56 मंगवाई

जैकेट-चश्मे और ट्रैकसूट में वीडियो हो रहे वायरल

अमृतपाल के जैकेट-चश्मे और ट्रैकसूट में वीडियो वायरल हो रहे हैं। ये पटियाला के बताए जा रहे हैं। महाराजगंज से नेपाल बॉर्डर सटा हुआ है, लिए वहां अमृतपाल के पोस्टर लगाए गए हैं। इसी बीच एक नया खुलासा हुआ है। पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस सोर्सेज ने बताया है कि अमृतपाल ने अपनी प्राइवेट आर्मी को ट्रेनिंग देने के लिए पाकिस्तान से 6 एके-47 और 2 एके-56 मंगाई थीं। हथियार जम्मू-कश्मीर के रास्ते पंजाब पहुंचने थे।

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर अमृतपाल और जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर

अमृतपाल अपनी प्राइवेट आर्मी आनंदपुर खालसा फौज (एकेएफ) और अमृतपाल टाइगर फोर्स (एटीएफ) को इसकी ट्रेनिंग देना चाहता था। इसके लिए वह पाकिस्तान के रिटायर्ड मेजर के संपर्क में था। उधर खालिस्तानी समर्थकों की तरफ से अमेरिका में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर अब अमृतपाल सिंह और जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर को दिखाया गया है। ब्रिट एशिया टीवी के ट्वीटर पेज पर शेयर की गई इस वीडियो के बाद विदेश में बसे भारतीयों ने गुस्सा जाहिर किया है।

पनाह देने वाली महिला व पुरुष अरेस्ट

अमृतपाल के गनमैन तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को पनाह देने वाले बलवंत सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बलवंत खन्ना के कुल्ही गांव का रहने वाला है। उसके बारे में खुद गोरखा ने पुलिस को जानकारी दी है। इसी के साथ पटियाला में अमृतपाल को पनाह देने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : Kuldeep Sharma On India News Haryana Manch: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद करना कोर्ट के फैसले का परिणाम, पर यह गलत