कहा, राजनीतिक उथल पुथल को दबाने के लिए डराने वाला माहौल बनाना
Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब में हुए गुरप्रीत सिंह हत्याकांड में वारिस पंजाब दे के मुखी व सांसद अमृतपाल सिंह का नाम आने के बाद उनके पिता का बयान सामने आया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार एजेंसियां जानबूझकर उनके बेटे को फंसाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह साजिश उसी कड़ी का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि गुरप्रीत सिंह के कत्ल की जांच किसी सीटिंग जज के जरिए होनी चाहिए न कि पुलिस को जज बनाना चाहिए। अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि बीते दिन पुलिस ने अपनी घृणित प्रवृत्ति के तहत दिए गए बयानों के आधार पर एक्टिविस्ट गुरप्रीत सिंह के कत्ल के शक की सुई सीधा अमृतपाल सिंह पर खड़ी कर दी है।
अमृतपाल सिंह ने यह आरोप लगाया
श्री अकाल तख्त साहिब पर प्रार्थना की, उसी दिन से वारिस पंजाब संगठन के बारे में और भाई अमृतपाल सिंह के बारे में पंजाब सरकार ने पंजाब की नई क्षेत्रीय पार्टी को बनने से रोकने की साजिश रचनी शुरू कर दी। इसीलिए वह इस संबंध में उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीशों से इसकी निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि आने वाले दिनों में अगर उनके परिवार को जानमाल का नुकसान हुआ तो इसकी सीधी जिम्मेदारी डीजीपी पंजाब और पंजाब सरकार की होगी। उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब से भी अपील है कि इस संबंध में कोई कमेटी बनाकर जांच करवाई जाए, ताकि राज्य सरकार का सिखों को आपस में लड़वाने की मंशा पूरी न हो पाए।
यह भी पढ़ें : Punjab CM News : धान खरीद को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं : मान
यह भी पढ़ें : Punjab Assembly Bypoll : मनप्रीत बादल को गिद्दड़बाहा से चुनाव लड़वा सकती है भाजपा