अमृतपाल सिंह का मुख्य साथी पप्पलप्रीत सिंह होशियारपुर से गिरफ्तार

0
264
Amritpal friend Papalpreet Singh Arrest

आज समाज डिजिटल, Amritpal friend Papalpreet Singh Arrest : खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह केस में पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के मेन हैंडलर पप्पलप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, वह अमृतसर में अपने गांव आकर सरेंडर करना चाहता था, लेकिन उससे पहले ही पंजाब पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस ने जॉइंट ऑपरेशन कर उसे दबोच लिया।

पपलप्रीत 18 मार्च को अमृतपाल के साथ ही फरार हुआ था। इसके बाद वह साए की तरह उसके साथ चल रहा था। पपलप्रीत और अमृतपाल फरारी के बाद हर बार साथ नजर आए। इनकी पटियाला, कुरुक्षेत्र और दिल्ली में एक साथ होने की CCTV फुटेज सामने आई थी। इसके अलावा दोनों की एनर्जी ड्रिंक पीते की भी सेल्फी वायरल हुई थी।

बताया गया है कि पपलप्रीत ने ही अमृतपाल को सरबत खालसा (सिखों की धर्म सभा) बुलाने की अपील करने को कहा था। इसके लिए अकाल तख्त के जत्थेदार पर दबाव बनाने की राय भी उसने ही दी थी।

यह भी पढ़ें : निलंबित IAS पूजा सिंघल पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप तय, शुरू होगा मुकद्दमा

यह भी पढ़ें : Surya Grahan 2023 : साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को, वैज्ञनिकों ने क्यों बताया इसे हाईब्रिड सूर्य ग्रहण, जानना है जरूरी