आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Amritpal Extra Marital Affairs): ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के मामले में प्रतिदिन हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार ‘खालिस्तान’ की मांग करने वाला अमृतपाल सोशल मीडिया पर कई सिंगल व विवाहित महिलाओं से चैट करता था। उसने महिलाओं को ब्लैकमेल भी किया है।
- अमृतपाल ने देश से भागने का प्लान भी बनाया था
- वीडियो कॉल पर महिलाओं को किस भी देता था
महिलाओं से सीरियस नहीं, कैजुअल रिलेशन रखता था
मीडिया के हाथ अमृतपाल की चैट और वॉयस नोट्स हाथ लगे हैं। वॉइस नोट्स में अमृतपाल को यह कहते हुए सुना गया कि वह महिलाओं के साथ कैजुअल रिलेशन रखना चाहता है, न कि सीरियस। एक वॉइस नोट में उसने कहा कि महिलाएं रिलेशनशिप में बहुत जल्दी सीरियस हो जाती हैं। तीसरे वॉयस नोट में अमृतपाल कहता है कि वह जब तक किसी महिला के साथ संबंध बनाने को तैयार है, जब तक इससे उसकी शादी में कोई परेशानी न हो।
ये भी पढ़ें : Amritpal Singh Update News: अमृतपाल के खिलाफ लुकआउट नोटिस, 154 लोग गिरफ्तार
इंस्टाग्राम पर कई महिला फॉलोअर्स से करता है नियमित बात
रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि अमृतपाल इंस्टाग्राम पर कई महिला फॉलोअर्स से नियमित बात करता है। एक महिला से चैट कर उसने लिखा, तो हमारा एक्स्ट्रा मैरिटल पक्का हो गया? वहीं वह आगे कहता है, हमारा हनीमून दुबई में होगा। महिला उसे जवाब में हंसने वाला इमोजी भेजती है। रिपोर्ट्स के अनुसार अमृतपाल वीडियो कॉल पर महिलाओं को किस भी दिया करता था।
ये हैं आरोप, 18 मार्च से चल रही तलाश
गौरतलब है कि अमृतसर स्थित अजनाला थाने में बंद अपने साथी को छुड़ाने के लिए अमृतपाल पर भीड़ के साथ हमला करने का आरोप है। पंजाब पुलिस उसे पिछले सप्ताह शनिवार से ढंूढ रही है लेकिन वह अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ है। उसके कई साथी व समर्थक गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 18 मार्च को पुलिस के 150 कारों के काफिले ने अमृतपाल का पीछा किया, लेकिन वह किसी तरह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक, अमृतपाल ने देश से भागने का प्लान भी बनाया था।
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर दी अलर्ट रहने व जीनोम सिक्वेंसिंग तेज करने की सलाह