सांसद सर्बजीत सिंह व अमृतपाल सिंह के पिता ने किया ऐलान
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में इस बार खालिस्तानी समर्थक सर्बजीत सिंह व अमृतपाल सिंह को लोगों ने क्रमश फरीदकोट व खडूर साहिब से अपना सांसद चुना है। जिससे जहां इन दोनों सांसदों के जीवन को नई दिशा मिली है वहीं ये दोनों राजनीतिक तौर पर पहले से ज्यादा मजबूत हो गए हैं। अमृतपाल सिंह ने तो जेल में रहते हुए चुनाव लड़ा और शानदार जीत दर्ज की।
अब ये दोनों नेता पंजाब की राजनीति में मिलकर काम करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। इन दोनों ने अपना दल बनाने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद ये एसजीपीसी चुनाव भी लड़ेंगे इस बात की जानकारी अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह और सांसद सर्बजीत सिंह जालंधर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। पत्रकारों से बात करते हुए अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि लोगों ने उनके बेटे के पक्ष में अपना फतवा सुनाते हुए उसे बड़ी जीत दिलाई।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने बता दिया की अमृतपाल सिंह सही है और सरकार ने उसे गलत तरीके से जेल में डाल रखा है। वहीं, सांसद सर्बजीत सिंह ने कहा कि उनके यहां गांवों में मनरेगा में जॉब नहीं दी जा रही है। गांवों में सरकार के इशारे पर उनका समर्थन करने वालों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। तरसेम सिंह व सांसद सर्बजीत सिंह ने कहा कि उनका गुट एसजीपीसी की तैयारियां कर रहा है और चुनाव हर हालत में लड़ा जाएगा। सुखबीर के अकाल तख्त साहिब पर पेश होने के मामले में सांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को फैसला सोचकर लेना चाहिए ताकि संगत को ठेस न पहुंचे।