Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : खंडूर साहिब से सांसद व वारिस पंजाब दे के मुखी अमृतपाल सिंह व उसके साथियों द्वारा हाईकोर्ट में एनएसए हटाने की याचिका लगाए जाने के बाद प्रदेश सरकार ने अपना जवाब दायर किया है। ज्ञात रहे कि पंजाब में कानून तोड़ने और पुलिस के साथ टकराव की स्थिति बनाने के बाद अमृतपाल सिंह व उसके साथियों पर एनएसए के तहत केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद उन्हें असम की जेल में बंद कर दिया गया था। अमृतपाल सिंह जेल में रहते हुए सांसद का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। जिसके बाद से ही उसकी रिहाई की मांग उसके परिवार व समर्थकों द्वारा की जा रही है।
सरकार ने बताया कि पुलिस स्टेशन पर हमले के बाद एक वीडियो बनाई गई थी, जिसमें सीएम मान का हाल बेअंत सिंह जैसा होने की बात कही थी। अमृतपाल के साथियों सरबजीत सिंह कलसी, गुरमीत गिल, पपलप्रीत सिंह व अन्य ने अपनी याचिका में कहा है कि उसके खिलाफ एनएसए लगाने समेत अन्य कार्रवाई असांविधानिक, कानून के खिलाफ और राजनीतिक असहमति के कारण की गई हैं, जो दुर्भावनापूर्ण है।
पंजाब सरकार ने अब हलफनामा दाखिल कर बताया है कि इन लोगों की रिहाई से न केवल पंजाब की कानून व्यवस्था को खतरा है बल्कि मुख्यमंत्री मान को भी खतरा है। हाईकोर्ट को बताया गया कि अजनाला थाने के बाहर अमृतपाल ने वीडियो बनाई थी। इस वीडियो में कहा गया था कि सीएम मान भी बेअंत सिंह के रास्ते पर चल पड़े हैं। उनका भी वही अंजाम होगा जो बेअंत सिंह का हुआ था।
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना मेरा लक्ष्य : सीएम
ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब को दहलाने की तैयारी में आतंकी संगठन
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…