- राजकीय महिला महाविद्यालय नारनौल द्वारा हुआ प्रतियोगिता का आयोजन
- प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों की ग्यारह टीमों ने लिया भाग
Aaj Samaj (आज समाज), Amrita Yaduvanshi Degree College , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ स्थित यदुवंशी डिग्री कॉलेज की टीम ने राजकीय महिला महाविद्यालय नारनौल द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में महेंद्रगढ़ जिले के सरकारी व निजी महाविद्यालयों की ग्यारह टीमों ने भाग लिया जिसमें विषय विशेष पर सात सौ से एक हजार शब्दों में निबंध लिखने को कहा गया।
प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी योग्यता अनुसार निर्धारित समय सीमा निबंध लिखकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। महिला कॉलेज के निर्णायक मंडल ने परिणाम की घोषणा की जिसमें यदुवंशी कॉलेज की छात्रा अमृता पुत्री सुमिंद्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान प्राप्त कर गौरव हासिल किया। इस पर कॉलेज प्राचार्य एवं उनके साथ उपस्थित डॉ. गीता यादव, डॉ. ज्योति, डॉ. सुभाषचंद सैनी, डॉ. अंजू रानी, डॉ. पवन कुमार, डॉ. ममता यादव, डॉ. अनिल गुप्ता, शमता यादव, शंकू यादव एवं सुनीता यादव ने छात्रा अमृता को नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने इस उपलब्धि पर छात्रा को बधाई दी तथा उसकी लेखन कला की सराहना की। वाइस चेयरमैन एडवोकेट कर्ण सिंह यादव तथा चेयरपर्सन संगीता यादव ने भी बधाई देकर छात्रा के मनोबल को बढ़ाया। डायरेक्टर विजय सिंह यादव ने कहा कि लेखन कला भी अपने आप में एक विशिष्ट कला है जो व्यक्ति विशेष के विचारों को प्रकट करती है। छात्रा ने अपनी इस कला से प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज तथा माता-पिता का नाम रोशन किया है।
इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य मनोज कुमार, डॉ. प्रदीप यादव, बीएड कॉलेज प्राचार्य बबरूभान, कला संकाय से असिस्टेंट प्रोफेसर अमित शर्मा, सतपाल, प्रीति, सपना, प्रद्युमन, प्रवीण कुमारी, मंजीत कुमार एवं अन्य विभागों से भी स्टाफ उपस्थित रहा और बधाई देकर उत्साहित किया।