पीएम मोदी ने मनोहर लाल और हरियाणा सरकार के कामकाज को सहराया

0
501
Amrita Hospital Inaugurates PM Modi Supported work of Haryana Government

आज समाज डिजिटल, फरीदाबाद :

(Amrita Hospital Inaugurates) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के जिला फरीदाबाद में प्रदेश की जनता को एक बड़ी सौगात देते हुए 2600 बेड के अमृता अस्पताल का उद्घाटन किया। जानकारी रहे कि इसके बाद वे पंजाब के लोगों को भी होमी भाभा कैंसर अस्पताल की सौगात देंगे।

हर घर जल नल योजना में हरियाणा सरकार ने किया प्रभावी कार्य

Amrita Hospital Inaugurates PM Modi Supported work of Haryana Government

वहीं आज फरीदाबाद में अस्पताल का उद्घाटन करते हुए पीएम ने हरियाणा की मनोहर सरकार की जमकर सराहना की और कहा कि आज हर घर जल नल योजना में हरियाणा सरकार ने प्रभावी कार्य किया है। आज हरियाणा देश के अग्रणीय राज्यों में जुड़ चुका है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।

फिटनेस और खेल तो हरियाणा की रगों में

वहीं पीएम ने कहा कि हरियाणा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहीम में भी हरियाणा के सुखद परिणाम आए हैं। हरियाणा की मिट्टी और संस्कारों में खेल है, फिटनेस और खेल तो हरियाणा की रगों में है। हमेशा ही यहां के खिलाड़ी मैदान में उतरकर देश के आन-बान-शान तिरंगे की शान बढ़ाते हैं। पीएम ने साथ ही अन्य राज्यों से भी हरियाणा से सीख प्राप्त करने को कहा है।