अमृत योजना के 350 करोड़ की लूट करने वालों के नाम सार्वजनिक करें सांसद अरविन्द शर्मा : लवलीन टुटेजा

0
364
Amrit Yojana
Amrit Yojana

आज समाज डिजिटल/Rohtak News : सांसद अरविन्द शर्मा बतायें कि रोहतक की अमृत योजना का 350 करोड़ रूपया किसने लूटा है ? यह सवाल आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टुटेजा लवली ने एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से सांसद से पूछा है। उन्होंने कहा कि सांसद अरविन्द शर्मा ने 4 मई को जाट कॉलेज मैदान में आयोजित भाजपा की रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष इस लूट की बात कही थी। उन्हें जनता को यह भी बताना चाहिये कि रोहतक की जनता के हक के पैसों की यह लूट किस गैंग या व्यक्ति ने की है।

ये भी पढ़ें : BGMI के 15 मई 2022 के कोड्स को करें रिडीम और पाएं शानदार रिवार्ड्स

सांसद अरविन्द शर्मा को दिया आप प्रवक्ता ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम

लवलीन टुटेजा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस के बड़े-बड़े दावे करते आ रहे हैं। जब उनके समक्ष यह मुद्दा सांसद अरविन्द शर्मा ने उठाया तो मुख्यमंत्री ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जिससे यह साबित होता है कि जनता के इस 350 करोड़ रूपयों की लूट में भाजपा सरकार के वरिष्ठ नेता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि रोहतक की जनता साफ पानी के लिए तरस रही है। काफी जगहों पर तो पानी की सप्लाई ही नहीं हो रही। इन्हीं बातों को देखते हुए रोहतक में अमृत योजना के तहत 350 करोड़ रूपयों का आवंटन हुआ था। इस आवंटन के जरिए रोहतक की पेयजल व सीवर लाईन को सुचारू बनाने के लिए काम होना था। लेकिन पूरा शहर खोद दिया गया तथा फिर भी लोगों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिला। उल्टे इस योजना के लिए आवंटित 350 करोड़ रूपये की राशि का गबन किया गया।

350 करोड़ रूपयों की लूट पर मुख्यमंत्री ने साध रखी है चुप्पी : लवलीन टुटेजा

आप प्रवक्ता ने कहा कि सांसद अरविन्द शर्मा सरकार का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। अगर वे ईमानदारी से एक हफ्ते में रोहतक की जनता के 350 करोड़ लूटने वाले लोगों के नाम सार्वजनिक कर दें तो मैं अपना मुंडन करवा लूंगा और अगर नहीं बतायेंगे तो आम आदमी पार्टी के कार्यकत्र्ता उनके घर जाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा सांसद का हर स्तर पर विरोध भी किया जायेगा। लवलीन टुटेजा ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस लूट की सीबीआई जांच करवानी चाहिये थी। लेकिन वे चुप रहकर इस मुद्दे को दबाने की जुगत में नजर आये। जिससे यह साफ हो गया है कि सरकार इस मामले को दबाना चाहती है तथा भ्रष्टाचार के आरोपियों को बचाना चाह रही है।

बेरोजगारी के कारण युवा वर्ग आत्महत्या करने पर मजबूर

आप प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार के कुछ एक गैंग की तरह कार्य करके जनता के रूपयों की लगातार लूट कर रहे हैं। शहर के चारों तरफ टोल टैक्स के बैरियर खड़े करके सरेआम लूट हो रही है। वहीं रोड़ टैक्स के नाम पर अलग से लोगों को लूटा जा रहा है। शराब सस्ती करके शिक्षा को महंगा किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है तथा महंगाई अपने चरम पर है। बेरोजगारी के कारण युवा वर्ग आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है। सरकार बेशर्मी से यह सब कर रही है तथा लगातार जनता का शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की हर गलत नीति का विरोध किया जायेगा।

ये भी पढ़ें : आज रोहतक में पूरे हरियाणा से आए बेरोजगार युवाओं की एक बैठक हुई, जिसमें ‘बेरोजगारी के खिलाफ मोर्चा’ का गठन किया गया।

ये भी पढ़ें :  4 लोगों की हुई सड़क हादसे में मौत

ये भी पढ़ें : CM ने कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर के पुरषोत्तमपुरा बाग से सांसद खेल स्पर्धा की मैराथन को दिखाई हरी झंडी 

Connect With Us : Twitter Facebook