अमृत सरोवर योजना से तालाबों का जीर्णोद्धार होगा और पानी की समुचित व्यवस्था होगी : सांसद संजय भाटिया

0
351
अमृत सरोवर योजना से तालाबों का जीर्णोद्धार होगा और पानी की समुचित व्यवस्था होगी : सांसद संजय भाटिया
अमृत सरोवर योजना से तालाबों का जीर्णोद्धार होगा और पानी की समुचित व्यवस्था होगी : सांसद संजय भाटिया
आज समाज डिजिटल, पानीपत:

पानीपत (Amrit Sarovar Yojana) करनाल लोक सभा के सांसद संजय भाटिया ने अमृत सरोवर योजना के तहत स्थानीय हाली पार्क परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बोलते इस योजना के शुभारम्भ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस योजना से तालाबों का जीर्णोद्धार होगा और पानी की समुचित व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक जोहड़ों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा। इसी दूरदर्शी सोच को लेकर मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण की पहल की है। उन्होंने इस मुद्दे को संसद में भी उठाया था।

 

 

अमृत सरोवर योजना से तालाबों का जीर्णोद्धार होगा और पानी की समुचित व्यवस्था होगी : सांसद संजय भाटिया
अमृत सरोवर योजना से तालाबों का जीर्णोद्धार होगा और पानी की समुचित व्यवस्था होगी : सांसद संजय भाटिया

 

सैर करने के लिए पार्क भी विकसित होंगे

तालाबों का जीर्णोद्धार के साथ सैर करने के लिए पार्क भी विकसित होंगे। संजय भाटिया ने कहा कि शीघ्र ही हाली झील भी तैयार होगी और शहर वासी इसका फिर से लुत्फ उठा सकेंगे। पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है जिससे धीरे धीरे तालाबों की स्थिति सुधारी जाएगी। इस मौके पर मेयर अवनीत कौर,निगमायुक्त आरके सिंह भी उपस्थित थे। इसी तरह गांव सिवाह में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि बुजुर्गों और महिलाओं के लिए यह तालाब घूमने के लिए खास रहेगा क्योंकि उन्हें घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा।

 

 

अमृत सरोवर योजना से तालाबों का जीर्णोद्धार होगा और पानी की समुचित व्यवस्था होगी : सांसद संजय भाटिया
अमृत सरोवर योजना से तालाबों का जीर्णोद्धार होगा और पानी की समुचित व्यवस्था होगी : सांसद संजय भाटिया

 

रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे

उन्होंने सिवाह गांव के तालाब को अमृत योजना में शामिल कर्म पर मुख्यमंत्री का आभार भी प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सिवाह गांव में आने वाले समय मे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और अनेक विकास कार्य भी भविष्य में करवाये जाएंगे। इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी, बीडीपीओ पूनम चंदा भी उपस्थित रहे। इसी कड़ी में समालखा खंड के चुलकाना गांव में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने भाग लिया और लोगों को संबोधित किया।

 

अमृत सरोवर योजना से तालाबों का जीर्णोद्धार होगा और पानी की समुचित व्यवस्था होगी : सांसद संजय भाटिया
अमृत सरोवर योजना से तालाबों का जीर्णोद्धार होगा और पानी की समुचित व्यवस्था होगी : सांसद संजय भाटिया

 

ये रहे मौजूद

इस मौके पर बीडीपीओ रितु लाठर व भाजपा के जिला महामंत्री कृष्ण छोकर, एसडीएम समालखा अश्वनी मलिक, भाजपा नेता रविन्द्र छोकर भी उपस्थित रहे। मतलौडा खंड के गांव दरियापुर में आयोजित कार्यक्रम मे एसडीएम वीरेंद्र कुमार ढुल व बीडीपीओ अशोक छिक्कारा ने भाग लिया। इन सभी स्थानों पर वर्चुअली माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत से उद्घाटन कर आमजन को संबोधित भी किया।

 

 

 

ये भी पढ़ें : बरजिंदर के इशारे पर भड़के थे खालिस्तान समर्थक, ये है मास्टरमाइंड
ये भी पढ़ें : सिरसा: बिना टेंडर दिए लगवाई थी स्ट्रीट लाइट, 2 बीडीपीओ रिटायर की जगह सस्पेंड, दो अन्य भी सस्पेंड
ये भी पढ़ें : तूड़ी कारोबारी की हत्या, दोस्तों से की थी पार्टी, सुबह मिला शव