डॉ. राजेश वधवा,कुरुक्षेत्र:
उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में ऐतिहासिक तालाबों का अमृत सरोवर योजना के तहत जीर्णोद्धार व सौन्द्रर्यकरण का कार्य किया जाएगा। इस अमृत सरोवर योजना से पानी की एक-एक बूंद को बचाने का भी अनोखा प्रयास होगा और यह सरोवर निश्चित ही भावी पीढ़ी को निर्मल जल की सौगात देंगी। इससे गांव के सौन्द्रर्यकरण में भी चार चांद लगेंगे। उपायुक्त मुकुल कुमार शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत खंड विकास एवं पंचायत विभाग की तरफ से गांव किरमच में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
15 अगस्त 2023 तक प्रदेश के 1650 तालाबों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करेगी सरकार
इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आनलाइन प्रणाली के माध्यम से ग्रामीणों को अमृत सरोवर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत 15 अगस्त 2023 तक प्रदेश के 1650 तालाबों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करेगी।
इस योजना को अलग-अलग चरणों में पूरा किया जाएगा और प्रत्येक जिले में इस निर्धारित समय अवधि में 75-75 तालाबों को अमृत सरोवर बनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के बाद उपायुक्त मुकुल कुमार, हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच, एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक, बीडीपीओ साहब सिंह ने नारियल फोड़कर और शिलान्यास पट्टद्द से पर्दा हटाकर विधिवत रूप से अमृत सरोवर योजना का कुरुक्षेत्र जिले में आगाज किया।
जल का संरक्षण करने के लिए ही अमृत योजना को शुरू किया गया
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गांव के सौन्द्रर्यकरण को बढ़ावा देने और दूषित पानी का उपचार करने उद्देश्य तथा जल का संरक्षण करने के लिए ही अमृत योजना को शुरू किया गया है। आज प्रत्येक गांव में तालाबों का पानी दूषित हो चुका है। इस पानी को स्वच्छ बनाने में अमृत योजना कारगर होगी।
पूर्व सरपंच रणबीर सिंह ने ग्रामीणों की कुछ मांगों को उपायुक्त के समक्ष रखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई अमृत सरोवर योजना से जल का संरक्षण किया जा सकेगा। एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक ने मेहमानों का स्वागत किया। बीडीपीओ साहब सिंह ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया तथा पंचायती राज के एसडीओ सुरेश कुमार ने अमृत योजना पर प्रकाश डाला। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश सचिव होशियार सिंह नम्बरदार, जजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नरेन्द्र सिंह घराडसी, जजपा नेता सुनील राणा, रामकिशन जोशी, महेन्द्र सिंह, रमेश किरमच,प्रोफेसर अजैब सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें सूर्य ग्रहण जानें समय कब और कहाँ
यह भी पढ़ें शनि अमावस्या के दिन करे उपाय Remedies Done On Day Of Shani Amavasya
यह भी पढ़ें गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले Banke Bihari’s