Amrit Mahotsav of Independence: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 तक हर घर फहराया जाएगा तिरंगा

0
234
जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता
जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता
  • जिला के सभी राशन डिपो व डाकघरों में मिलेगा 25 रुपए में तिरंगा झंडा

Aaj Samaj (आज समाज), Amrit Mahotsav of Independence, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला में 13 से 15 अगस्त तक मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला में सभी लोगों को सुलभता से तिरंगा उपलब्ध करवाने के लिए सभी राशन डिपो व डाकघरों में तिरंगे उपलब्ध करवाए गए हैं।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने जिलावासियों से अपील की है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर “हर घर तिरंगा” अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए राष्ट्रीयता के इस उत्सव में प्रत्येक व्यक्ति अपना योगदान अवश्य दें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों की छत पर, शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, औद्योगिक इकाईयों व सरकारी भवनों पर तिरंगा फहराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी जिलावासी इस अभियान को एक पावन महोत्सव के रूप में स्वीकार करें और हर घर में तिरंगा लगाकर राष्ट्रध्वज के प्रति अपने स्नेह और सम्मान को प्रदर्शित करें।

उन्होंने कहा कि झंडा खरीदने का कार्य स्वेच्छिक होगा। इसके लिए किसी भी लाभार्थी को बाध्य ना किया जाए। उन्होंने बताया कि स्वेच्छा से तिरंगा खरीदने वाले नागरिक को झंडे के लिए 25 रुपए देने होंगे।

यह भी पढ़ें : Shiva Temple में अज्ञात लोगों द्वारा शिवलिंग पर खून डालने से ग्रामीण नाराज

यह भी पढ़ें : Basketball Competition : भारत को जानो व बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook