15 तक चल रही राज्य स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम में लेगें जिला के बच्चे भाग

0
378
Amrit Mahotsav of Independence
Amrit Mahotsav of Independence

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद एवं समग्र शिक्षा अभियान के तहत कुरूक्षेत्र में 13 से 15 दिसंबर तक चल रही राज्य स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम में गत दिवस अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए जिले के छात्र-छात्राएं भाग लेने पहुंचे। छात्र-छात्राएं राज्य स्तरीय कला उत्सव की विभिन्न 12 विधाओं में भाग लेंगे।

जिला परियोजना संयोजक शक्तिपाल ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी राज्य स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल कुरूक्षेत्र में भाग लेंगे। छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करने का आशीर्वाद देकर रवाना किया।

इस अवसर पर एपीसी खुशीराम, एपीसी हरमेन्द्र यादव, एपीसी धर्मवीर सिंह, एपीसी डा. विक्रम सिंह एवं आरोही मॉडल स्कूल के प्राचार्य लीलाराम, मुकेश कुमार लिपिक, निशा व रीना, एबीआरसी सीमा, ममता, सुमित्रा, ज्योति, बीआरपी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें :एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ होगी कार्यवाही : डीसी

ये भी पढ़ें : सीएम ने स्वंय दिया मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वालों को जवाब : आजाद सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook