यमुनानगर : 2 अक्तूबर से 14 नवम्बर तक आजादी का अमृत महोत्सव का होगा आयोजन : गुनीत अरोड़ा

0
490

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निदेर्शानुसार यमुनानगर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 2 अक्तूबर से 14 नवम्बर तक आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 8 नवम्बर से 14 नवम्बर तक विधिक सेवाएं सप्ताह का आयोजन भी किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य न्याय दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव गुनीत अरोड़ा ने बताया कि जिला सत्र न्यायधीश दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित किए जाने वाले इन दोनो विशेष अभियानों के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 88 कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किए जाएगें। इन शिविरों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल के अधिवक्ता एडवोकेट भूपिन्द्र, प्रवीण, उमेश कुमार, यशराज, सोनिया रोहिला, अमिता कुमारी, नरेन्द्र, परवेज खान, वी.पी.एस सिद्दू विभिन्न कानूनी पहलूओं पर लोगों को जागरूक करेंगे।
उन्होंने बताया कि 2 अक्तूबर को गांव नालागढ़ और खजूरी में आयोजित किए जाने वाले साक्षरता शिवरों में आजादी का अमृत महोत्सव और गांधी जयंती विषयों पर जानकारी देने के साथ-साथ कोरोना वायरस से बचाव और हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए आर्थिक पैकेज व अन्य कानूनी पहलूओं पर जानकारी दी जाएगी। इसी प्रकार 3 अक्तूबर को गांव तेजली और नगल में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किए जाएगें जबकि 4 अक्तूबर को गांव हुंडेवाला और टोडरपुर में, 5 अक्तूबर को गांव उधमगढ़ और खेड़ा खुर्द में, 6 अक्तू बर को गांव जड़ोदी और शादीपुर में, 7 अक्तूबर को श्याम सुंदरपुरी व गांव रायपुर में, 8 अक्तूबर को द्वारकापुरी व गांव शादीपुर मार्किट में, 9 अक्तूबर को गांव हरनौल व रायपुर कालोनी तथा 10 अक्तूबर को गांव टोपराकलां और मिश्री का माजरा में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित करके विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाएगी।