अमृत महोत्सव के तहत यमुनानगर जिले में बनेंगे 75 अमृत सरोवर-डीसी पार्थ गुप्ता Amrit Mahotsav

0
554
Amrit Mahotsav
Amrit Mahotsav

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला में देश के सभी जिलों में 75-75 अमृत सरोवर बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोनीपत से राज्यस्तरीय कार्यक्रम से योजना की शुरूआत करेंगे।

Also Read : रोहतक प्रशासन का रुख फिर किला रोड बाजार की ओर Municipal Team

1 मई को अमृत सरोवर की शुरुआत (DC Partha Gupta)

यमुनानगर जिले के जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव बाकरवाला मे उपायुक्त पार्थ गुप्ता 1 मई को अमृत सरोवर की शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सीईओ जिला परिषद नवीन कुमार आहुजा को बनाया गया है। इसी प्रकार यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के गांव नयागांव मे विधायक घनश्यामदास अरोड़ा अमृत सरोवर की शुरुआत करेगे तथा इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसडीएम जगाधरी सुशील कुमार को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि रादौर विधानसभा क्षेत्र के गांव बकाना मे विधायक रादौर बिशन लाल सैनी अमृत सरोवर की शुरुआत करेगें व इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रादौर के एसडीएम दिलबाग सिंह को बनाया गया है।

15 अगस्त 2023 तक इन सभी अमृत सरोवरों का कार्य पूरा कर लिया जाएगा (Amrit Mahotsav)

इसी प्रकार सढौरा विधानसभा क्षेत्र के गांव मिल्कडा में विधायक रेनु बाला अमृत सरोवर परियोजना का कार्य आरंभ करेगी तथा इसके लिए बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल को नोडल अधिकारी बनाया गया है ।डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अमृत सरोवर योजना पर यमुनानगर सहित प्रदेश के सभी जिलों में यह कार्य पहली मई से आरंभ होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक मई को प्रात: 11 बजे सोनीपत से कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। सीएम का कार्यक्रम प्रदेश के सभी 11 स्थानों पर देखा जाएगा। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में 15 अगस्त 2023 तक इन सभी अमृत सरोवरों का कार्य पूरा कर लिया जाएगा

Also Read : सीनियर्स से हमेशा कुछ सीखने को मिलता है: बब्बल राय Punjabi singer And Actor Babbal Rai

Also Read : नशा तस्कर ने पुलिस पार्टी पर की फायरिंग, पुलिस मुलाजिमों को गाड़ी से टक्कर मार कर फरार Drug Smuggler Opened Fire On Police Party

Connect With Us : Twitter Facebook