आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Amrit Mahotsav: मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जाने वाले श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400वें प्रकाश की उत्सव तैयारियों और व्यवस्थाओं के बारे में आवश्यक दिशानिर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग में चण्डीगढ़ से सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खंगवाल भी जुड़ीं। डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम की तैयारियों के लिए विशेष ध्यान दिया जाए और कार्यक्रम के दौरान हर मर्यादा का ख्याल रखा जाए तथा समुचित व्यवस्था की जाए। Amrit Mahotsav
किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होगी
उन्होंने कहा कि हर व्यवस्था के लिए विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की भी डयूटी लगाई जाए ताकि वे समन्वय स्थापित कर सकें। उन्होंने विस्तृत तौर पर डयूटी रोस्टर बनाने के निर्देश दिए। उपायुक्त सुशील सारवान ने मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल को उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कराने के प्रति आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला में पहले से ही इस कार्यक्रम को मनाने के लिए तैयारियां चल रही हैं। इसे और भव्य रूप से मनाने के लिए उन द्वारा दिए गए सुझावों को शिरोधार्य किया जाएगा। किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हर व्यवस्था में मार्यादाओं का पालन कराने की व्यवस्था की जा रही है, यही नहीं पानीपत की साध संगत भी जिला प्रशासन के साथ हर कार्यक्रम में सहयोग दे रही है। Amrit Mahotsav
Read Also : आस एहसास ने जरूरतमंद औरतों को जागरूक कर मनाया वर्ल्ड हेल्थ डे: World Health Day
Connect With Us : Twitter Facebook