कुरुक्षेत्र, इशिका ठाकुर:
Amrit Mahotsav: स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में 18 अप्रैल को गांव बारना में लगाया जाएगा ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला, सांसद नायब सिंह सैनी को किया आमंत्रित, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े विभागों द्वारा लगाए जाएंगे स्टॉल
ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन ( Amrit Mahotsav)
उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इस वर्ष ब्लॉक स्तर पर लगने वाला स्वास्थ्य मेला आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित होगा। इस मेले का आयोजन गांव बारना के सीएचसी सेंटर पर 18 अप्रैल को किया जा रहा है। इस मेले का उदघाटन करने के लिए सांसद नायब सिंह सैनी और विधायक सुभाष सुधा को आमंत्रित किया गया है।
7 अप्रैल से 18 अप्रैल तक आजादी के अमृत महोत्सव (Health Department)
उपायुक्त मुकुल कुमार शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगने वाले स्वास्थ्य मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले सीएमओ डा. सुखबीर सिंह, डा. कृष्ण कुमार ने पॉवर प्रेजेंटेशन के जरिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 7 अप्रैल से 18 अप्रैल तक आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलने वाली तमाम गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
( Amrit Mahotsav) पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग, खेल विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, अर्बन लोकल बॉडीज, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा गतिविधियों में रहने वाले योगदान पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। इतना ही नहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आयुष्मान भारत एम्बेसडर बनाने के लिए भी अनुरोध किया है।
7 अप्रैल से 15 अप्रैल तक टेली मेडिसिन वीक मनाया जाएगा ( Amrit Mahotsav)
उपायुक्त मुकुल कुमार ने स्वास्थ्य विभाग से मिली फीडबैक के अनुसार कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 7 अप्रैल से 15 अप्रैल तक टेली मेडिसिन वीक मनाया जाएगा। इसके बाद 16 अप्रैल को ऑब्जर्वेशन ऑफ टेली मेडिसिन, 17 अप्रैल को ऑब्जर्वेशन ऑफ योगा डे और 18 अप्रैल को गांव बारना में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का उद्देश्य यह रहेगा कि स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं का लाभ जन-जन पहुंचे और मेले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच की जा सके।
आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी दी जाएगी ( Amrit Mahotsav)
इस मेले के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने और वितरण करने के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा सभी संबंधित विभाग स्वास्थ्य मेले में अपने-अपने विभाग का स्टॉल लगाना सुनिश्चित करेंगे। इस मेले में स्वास्थ्य विभाग की अहम भूमिका रहेगी। इस मौके पर डीएमसी ममता शर्मा, जीएम रोडवेज अशोक कुमार, डीएसपी आत्मा राम, डिप्टी सीएमओ डा. अनुपमा सिंह, डिप्टी सीएमओ डा. आरके सहाय, डिप्टी सी।
Connect With Us : Twitter Facebook