Amrit Mahotsav,एपीजे अब्दुल कलाम ऑडिटोरियम में 7 दिन का नाट्य समारोह शुरू

0
371
Amrit Mahotsav
Amrit Mahotsav

आज समाज डिजिटल,पानीपत:
Amrit Mahotsav: आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत समालखा के पाईट कॉलेज में गत देर सायं राष्ट्रीय नाट्य उत्सव व रास रंग सम्मान का उद्धघाटन करनाल लोक सभा सांसद संजय भाटिया व उपायुक्त सुशील सारवान के द्वारा किया गया। पाईट के एपीजे अब्दुल कलाम ऑडिटोरियम में 7 दिन का नाट्य समारोह शुरू किया गया है। इस मौके पर हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार यशपाल शर्मा, डॉ संजय भसीन, धर्मवीर ढल्ला को रास रंग राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। Amrit Mahotsav

Also Read : प्रेगनेंसी में गुड़ का सेवन करना चाहिए या नहीं Jaggery Consumption In Pregnancy

Amrit Mahotsav
Amrit Mahotsav

स्वांग 2.0 अनप्लग्ड का मंचन हुआ

नाटक से पूर्व शहीद दिवस के अवसर पर संसद संजय भाटिया, उपायुक्त सुशील सारवान व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद भगत सिंह और एपीजे अब्दुल कलाम की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए। रास रंग सम्मान के बाद कमल डी खटक द्वारा निर्देशित और डॉ सतीश जॉर्ज कश्यप द्वारा लिखित व अभिनीत नाटक स्वांग 2.0 अनप्लग्ड का मंचन हुआ।नाटक की पठकथा और इसका इम्प्रूजैशन मौके पर ही किया जाता है। आमतौर पर वर्तमान समस्याओ से समस्यामिक घटनायों पर आधारित कहानी के घटक होते हैं। Amrit Mahotsav स्वांग शैली में ये लोक संगीत, नित्य और रंगमंच के साथ अंतनिर्हित है। ये नाटक वर्तमान महमारी कोरोना या समाज पर इसके लिए सामाजिक राजनीतिक प्रभावो जैसे लॉकडाउन, टीकाकरण, ऑनलाइन शिक्षा आदि पर केंद्रीत था।

Read Also : जानें आसान ब्यूटी और मेकअप टिप्स Learn Easy Beauty And Makeup Tips

सभागार में मौजूद गणमान्यों ने नाटक का आनंद लिया

ये नाट्योत्सव संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, हरियाणा कला परिषद, पाईट कॉलेज समालखा, कत्थक केंद्र नई दिल्ली व गीता सरोवर पोर्टिको होटल के सहयोग से रास कला मंच सफीदो द्वारा अयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर हरियाणा कला परिषद के निर्देशक संजय भसीन, डॉ बी बी शर्मा, परिमल कुमार, हरिओम तायल, सुरेश तायल, राकेश तायल व सभागार में मौजूद गणमान्यों ने नाटक का आनंद लिया। Amrit Mahotsav रास कला मंचन के रंगमंडल गुरु रवि मोहना ने बताया कि आज का नाटक रेज़ांगला 1962 में शहीद हुए 13 कमाऊ बटालिया के सैनिको की शहादत पर आधारित है।

Also Read : जीवन शैली के जरिये आँखों की देखभाल कैसे करें How To Take Care Of Eyes

Connect With Us : Twitter Facebook