सांसद खेल स्पर्धा के मैडल और टी-शर्ट पर भी अंकित किया आजादी के अमृत महोत्सव का लोगो

0
344
Amrit Festival Of Independence Logo On T-shirt
Amrit Festival Of Independence Logo On T-shirt

इशिका ठाकुर/ Kurukshetra News: सांसद खेल स्पर्धा कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से कोने-कोने से आने वाले खिलाडिय़ों को आजादी के अमृत महोत्सव की याद दिलाने में एक अनोखा मंच बना हे। इस स्पर्धा के प्रचार-प्रसार की सामग्री पर आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के चिन्ह को अंकित किया गया है। इतना ही नहीं खिलाडिय़ों को जो मैडल दिए गए है, उन मैडल पर भी आजादी के अमृत महोत्सव का लोगो प्रिंट किया गया है। अहम पहलू यह है कि खिलाडिय़ों को मिलने वाले प्रशंसा पत्र भी आजादी के अमृत महोत्सव की याद दिलाते रहेंगे।

ये भी पढ़ें : CM ने कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर के पुरषोत्तमपुरा बाग से सांसद खेल स्पर्धा की मैराथन को दिखाई हरी झंडी 

देश के प्रत्येक नागरिक को आजादी के अमृत महोत्सव के साथ जोड़ा जाए

Amrit Festival Of Independence Logo On T-shirt
Amrit Festival Of Independence Logo On T-shirt

सांसद नायब सिंह सैनी ने सोमवार को द्रोणाचार्य स्टेडियम में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हो रही सांसद खेल स्पर्धा के दूसरे दिन पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सभी कार्यक्रमों का थीम आजादी का अमृत महोत्सव रखने का काम किया। इसके पीछे सरकार का उदेश्य है कि देश के प्रत्येक नागरिक को आजादी के अमृत महोत्सव के साथ जोड़ा जाए। इस महोत्सव को जन आंदोलन बनाने के उदेश्य से ही सभी कार्यक्रमों को आजादी के अमृत महोत्सव के साथ जोडक़र देखा जा रहा है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यह जानकारी भी दी जा रही है कि देश को आजाद करवाने में अनगिनत वीरों ने निस्वार्थ भाव से अपना प्राण न्यौछावर कर दिए। इन बलिदानों के कारण ही आज प्रत्येक नागरिक आजादी की हवा में सांसे ले रहा है।

आजादी का अमृत महोत्सव का लोगो अंकित किया गया

Amrit Festival Of Independence Logo On T-shirt
Amrit Festival Of Independence Logo On T-shirt

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर सांसद खेल स्पर्धा का थीम भी आजादी का अमृत महोत्सव रखा गया। इसलिए खिलाडिय़ों को दिए जाने वाले सभी मैडलों, प्रशंसा पत्रों, बैनर, पोस्टर, टी-शर्ट आदि पर आजादी के अमृत महोत्सव का लोगो अंकित किया गया है। इस स्पर्धा में जितनी भी प्रचार सामग्री है, उस पर आजादी का अमृत महोत्सव का लोगो अंकित किया गया है। इस लोगो को देखकर खिलाडिय़ों को हमेशा आजादी के अमृत महोत्स्व की याद आती रहेगी। यह विषय हजारों लोगों के घरों तक इस प्रचार सामग्री के जरिए पहुंचेंगा। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को इस प्रकार की स्पर्धाओं के साथ जुडऩे का प्रयास करते रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें : आज रोहतक में पूरे हरियाणा से आए बेरोजगार युवाओं की एक बैठक हुई, जिसमें ‘बेरोजगारी के खिलाफ मोर्चा’ का गठन किया गया।

ये भी पढ़ें : अमृत योजना के 350 करोड़ की लूट करने वालों के नाम सार्वजनिक करें सांसद अरविन्द शर्मा : लवलीन टुटेजा

ये भी पढ़ें : एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय बाल वर्ग का हुआ समापन

Connect With Us : Twitter FacebookAmrit Festival Of Independence Logo On T-shirt