करनाल में मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

0
379

प्रवीण वालिया,करनाल:
करनाल के कर्ण स्टेडियम में आज आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नेहरू युवा केंद्र की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें फिट इंडिया फ्रीडम रन में बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया। नेहरू युवा केंद्र की मुख्य अधिकारी रेणु की देखरेख में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में युवाओं ने सभी को नशे से दूर रहने और खेलों में भाग लेने का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय गान से हुई, जिसके बाद मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जो कर्ण स्टेडियम से शुरू होकर गीता द्वार तक पहुंची। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे तहसीलदार राजबख्श अरोड़ा ने कहा कि यह कार्यक्रम भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्षों के दौरान ऐतिहासिक उपलब्धियों से लोगों को रूबरू करवाने का है। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लेकर जहां देश भक्ति के प्रति अपनी भावना को उजागर किया, वहीं स्वस्थ रहने के लिए भी ऐसी दौड़ को रोजमर्रा जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। ऐसे आयोजन युवाओं को स्वस्थ बनाने के साथ साथ उनमें राष्ट्र भावना का संचार करते हैं। इससे आपसी भाईचारे को मजबूती मिलती है। अब जब हम आजादी के 75 वर्ष पूरा करने के उपलक्ष्य में ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं तो इस तरह की दौड़ विशेष यादगार एवं देश के लिए समर्पित हो जाती है। युवा इसमें भाग लेकर नशे आदि की लत से दूर रहेंगे। नेहरू युवा केन्द्र की अधिकारी रेणु ने कहा कि आने वाले दिनों में भी नेहरू युवा केंद्र की ओर आजादी का अमृत कार्यक्रम के तहत इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैराथन या अन्य खेल गतिविधियां आयोजित करने का उद्देश्य युवाओं को स्वस्थ गतिविधियों में शामिल करना है। हम खुद को फिट रखकर ही बीमारियों से लड़ सकते है। देशभक्ति और स्वस्थ रहने के लिए आयोजित इस दौड़ को लेकर युवाओं में भारी उत्साह दिखा।