Amrit Bharat Station Scheme: पंजाब के 22 स्टेशनों सहित विस्वस्तरीय बनेंगे 508 रेलवे स्टेशन

0
262
Amrit Bharat Station Scheme Launched
पंजाब के 22 स्टेशनों सहित विस्वस्तरीय बनेंगे 508 रेलवे स्टेशन

Aaj Samaj (आज समाज), Amrit Bharat Station Scheme, नई दिल्ली: भारतीय रेलवे देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत की। देश भर में 1309 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए यह स्कीम शुरू की गई है। इसके अंतर्गत विश्वस्तरीय स्टेशन बनेंगे। फिलहाल देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास करने का निर्णय लिया गया है और इस प्रोजेक्ट पर 24470 करोड़ रुपए की लागत आएगी। विश्वस्तरीय स्टेशन बनने से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

  • नेट-जीरो उत्सर्जन पर चलेगी रेलवे

स्थानीय संस्कृति और विरासत पर आधारित होंगे डिजाइन

इन सभी स्टेशन के नए डिजाइन स्थानीय संस्कृति और विरासत पर आधारित होंगे। 508 स्टेशनों में पंजाब के 22 स्टेशन भी शामिल हैं। पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2030 तक भारत एक ऐसा देश होगा जिसकी रेलवे नेट जीरो उत्सर्जन पर चलेगी। उन्होंने कहा, हमारा जोर भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने के साथ ही पर्यावरण फ्रेंडली बनाने पर भी है। जल्द भारत के शत-प्रतिशत रेलवे ट्रैक इलेक्ट्रीफाइड होने जा रहे हैं। मोदी ने बताया कि बिजली बनाने वाले रेलवे स्टेशनों का संख्या भी 1200 से ज्यादा हो गई है। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य यही है कि आने वाले समय में सभी स्टेशन ग्रीन एनर्जी बनाए।

कई देशों में जितना रेलवे नेटवर्क है, नौ वर्ष में उससे अधिक ट्रैक बिछाए

प्रधानमंत्री ने कहा कि कहा, रेलवे में जितना काम हुआ है, वह हर किसी को प्रसन्न और हैरान करती है। दुनिया में दक्षिण अफ्रीफा, यूक्रेन, पोलैंड, ब्रिटेन और स्वीडन जैसे देशों में जितना रेल नेटवर्क है उससे अधिक रेल ट्रैक हमारे देश में इन 9 वर्षों में बिछाए गए हैं। साउथ कोरिया, न्यूजीलैंड और आॅस्ट्रेलिया जैसे देशों में कुल जितना रेल ट्रैक है उससे अधिक रेल ट्रैक भारत में अकेले पिछले साल बनाए हैं।

योजना के तहत होगा शिलान्यास

देशभर में रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास समारोह ऐतिहासिक अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होगा। पीएम ने कहा कि लगभग 25,000 करोड़ रुपए की लागत से किया जाने वाला पुनर्विकास देश में रेल बुनियादी ढांचे की कल्पना में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook