Amrit Bharat Scheme : रेलवे निर्माण कार्यों में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त- अमित मिश्रा

0
265
रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते रेलवे निगरानी समिति के सदस्य अमित मिश्रा व अन्य।
रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते रेलवे निगरानी समिति के सदस्य अमित मिश्रा व अन्य।

Aaj Samaj (आज समाज), Amrit Bharat Scheme, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
रेलवे स्टेशन महेंद्रगढ पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही और अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त बातें रेलवे निगरानी समिति के सदस्य अमित मिश्रा ने रेलवे स्टेशन पर रेलवे के निर्माण अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहे।

आज अमित मिश्रा ने रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुधीर दीवान, रेलवे निगरानी समिति के सदस्य भूषण गोयल, सुरेश गोस्वामी, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन बिजेंद्र सिंह यादव, धन्नाराम मित्तल, ईश्वर मित्तल के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे निर्माण अधिकारी लव कुमार चंदेल को निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की कोताही और अनदेखी नहीं सहन की जाएगी। सभी निर्माण कार्य रेलवे द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही होने चाहिए।

अमित मिश्रा ने बताया कि नगर के कुछ लोगों द्वारा उनके संज्ञान में लाया गया था कि रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान ना रखते हुए घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। इसलिए आज अन्य साथी सदस्यों और नगर के गणमान्य लोगों के साथ मौका मुआयना किया और अधिकारियों को अच्छे तरीके से काम करने के निर्देश दिये है।

यह भी पढ़ें  : OPS Sankalp Maharally : 11 फरवरी 2024 रविवार को जींद में होगी ओपीएस संकल्प महारैली

यह भी पढ़ें  : Prof. Ram Bilas Sharma: चरणसिंह, राव व स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार

Connect With Us: Twitter Facebook