Amrapali Dubey: आम्रपाली दुबे और सुभी शर्मा के भोजपुरी गाना ‘बलम दिहे गरिया’ हो रहा वायरल

0
286
Amrapali Dubey: आम्रपाली दुबे और सुभी शर्मा के भोजपुरी गाना 'बलम दिहे गरिया' हो रहा वायरल
Amrapali Dubey: आम्रपाली दुबे और सुभी शर्मा के भोजपुरी गाना 'बलम दिहे गरिया' हो रहा वायरल

Amrapali Dubey & Subhi Sharma Bhojpuri Song Balam Dihe Garia: भोजपुरी सिनेमा की सुपरहॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे जब भी किसी फिल्म में नजर आती हैं तो अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.

आम्रपाली दुबे ने जीता दिल 

वहीं इंडस्ट्री में हॉटकेक के तौर पर मशहूर सुभी शर्मा की एक्टिंग भी दर्शकों को खूब पसंद आती है. क्या आपको अंदाज़ा नहीं है कि अगर दोनों अभिनेत्रियां एक साथ स्क्रीन पर नज़र आ जाएं तो क्या होगा?

आपके लिए आम्रपाली दुबे और शुभी शर्मा का फिल्मी गाना ‘बलम दिहे गारी, या’ लेकर आए हैं. इस गाने के वीडियो में दोनों के अंदाज ने भोजपुरी दर्शकों को दीवाना बना दिया है.

सुभी शर्मा का गाना ‘बलम दिहे गरिया’ सुपरहिट

आम्रपाली दुबे और सुभी शर्मा का यह गाना ‘बलम दिहे गरिया’ सुपरहिट फिल्म ‘राम लखन’ से लिया गया है। निरहुआ की फिल्म ‘राम लखन’ सुपरहिट साबित हुई थी। लोग भी इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म में आम्रपाली और सुभी शर्मा के अलावा दिनेश लाल यादव निरहुआ, प्रवेश लाल यादव, मनोज टाइगर और संजय पांडे की मुख्य भूमिका है.

इस फिल्मी गाने के वीडियो में सुभी शर्मा घर की बड़ी बहू आम्रपाली दुबे से अपने पति की शिकायत करती नजर आ रही हैं. बोटे एक्ट्रेस इस वीडियो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दोनों की कातिलाना अदाएं फैन्स को दीवाना बना रही हैं।

गाने को 325k से ज्यादा लाइक्स मिले 

आम्रपाली दुबे और सुभी शर्मा के गाने ‘बलम दिहे गरिया’ के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं, जबकि गाने का म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है. इस गाने का वीडियो निरहुआ एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस वीडियो को अब तक 202 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 325k से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, ये फिल्म रिलीज होते ही सुपरहिट साबित हुई थी.

फिल्म ‘राम लखन’ एक पारिवारिक भोजपुरी फिल्म थी और इसके सभी गाने दर्शकों को पसंद आये थे. इस फिल्म के निर्माता प्रवेश लाल यादव हैं. वहीं, इसके निर्देशन की जिम्मेदारी ई.सतीश जैन ने ली।

Viral Dance Video: मुस्कान बेबी और सोनम बाजवा के डांस वीडियो इसलिए हो रहे वायरल