Amrapali Dubey Pawan Singh Bhojpuri Song video on Rate Diya Butake: आम्रपाली दुबे को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन कहा जाता है। आम्रपाली सबसे ज्यादा दिनेश लाल यादव की फिल्मों में नजर आई हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है.

आम्रपाली दुबे का गजब डांस

दोनों स्क्रीन पर आते ही धमाल मचाने लगते हैं. दर्शक उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को खूब एन्जॉय करते हैं। दर्शकों को निरहुआ के अलावा कई अन्य सितारों के साथ भी आम्रपाली दुबे की जोड़ी खूब पसंद आती है.

इन्हीं में से एक नाम है पवन सिंह का, जिन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री का दबंग स्टार कहा जाता है. आम्रपाली दुबे और पवन सिंह वैसे तो फिल्मी पर्दे पर बहुत कम नजर आए हैं, लेकिन जब भी वे किसी फिल्म में नजर आए हैं तो लोगों के दिलों में हलचल मचा दी है.

पवन सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार हैं पवन सिंह. उनके गानों ने यूट्यूब पर अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की है. आम्रपाली दुबे और पवन सिंह का गाना ‘रातें दिया बुता के’ ने एक अहम मुकाम हासिल कर लिया है. गाने को 611 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

पवन सिंह और आम्रपाली दुबे का गाना ‘रातें दीया बुता के पिया क्या किया’ 2017 की फिल्म ‘सत्या’ से आया है। इस गाने के वीडियो में पवन सिंह और आम्रपाली दुबे स्टेज परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं. ‘रातें दीया बुता के पिया क्या किया’ गाने में दोनों जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं।

इस गाने में पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है. साथ ही पवन सिंह को इंदु सोनाली का भी सपोर्ट मिला. इस गाने के बोल सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं.

पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री

गाने का निर्देशन भी छोटे बाबा ने किया है. गाने में आम्रपाली दुबे लाल रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री फैन्स को खूब पसंद आ रही है.

आम्रपाली दुबे और पवन सिंह के इस गाने को 1.7 मिलियन से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वेव म्यूजिक भोजपुरी ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया है।

छोटे बाबा ने गाने की धुन दी। वहीं, राडेवन ने इसे कोरियोग्राफ किया है। फिल्म सत्या में पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह मुख्य भूमिका में थीं. आम्रपाली दुबे के अलावा निधि झा ने एक फिल्म के गाने में स्पेशल अपीयरेंस दी थी.

Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने ‘घूंघट की ओट में’ गाने में ऐसा किया डांस, ताऊ भी शर्मा गया